कोटा. देशभर से 2 लाख के करीब स्टूडेंट कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते हैं. इन बच्चों में अलग-अलग तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला बीते दिनों और सामने आया, जिसमें एक छात्रा के परिजनों ने उसके अपहरण की बात कोटा पुलिस से कही. इस सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और छात्रा की तलाश शुरू की गई. हालांकि, बालिका सकुशल अपने कोचिंग में पढ़ती हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि, इस सूचना ने पुलिस उपाध्यक्ष से लेकर जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल तक की परेड जरूर कर दी और वह बालिका की तलाश में जुट गए थे.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी : गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी वाला मेल प्राप्त होने के बाद सीआईएसएफ अलर्ट हो गई. पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई और पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला और ये खबर भी झूठी निकली.
पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की फिर मिली धमकी, डेढ़ महीने में दूसरी बार आया धमकी वाला मेल,साइबर टीम जांच में जुटी
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बिहार निवासी एक परिजनों ने 15 फरवरी को जवाहर नगर थाना पुलिस को संपर्क किया था. उन्होंने जानकारी दी थी कि कोटा में पढ़ रही उनकी बेटी का किसी ने किडनैप कर लिया है और उनसे फिरौती मांगी गई है. इस संबंध में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनकी बेटी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. वह फोन रिसीव नहीं कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू की और पुलिस उपअधीक्षक प्रथम भवानी सिंह व जवाहर नगर थाना अधिकारी सहित पूरी टीम को इस कार्य में लगा दिया.
पढ़ें :एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता
हालांकि, कुछ देर की जांच में ही यह मामला फेक निकला. पुलिस ने छात्रा की तलाश की तो सामने आया कि वह हॉस्टल से कोचिंग गई है. जब कोचिंग संस्थान में जाकर देखा तो बालिका वहां पर पढ़ती हुई मिली. इसके बाद परिजनों को उसके सकुशल होने की जानकारी दी गई. बालिका कोचिंग में होने की वजह से फोन नहीं उठा रही थी. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. बालिका के अपहरण की बात परिजनों ने क्यों कही और क्या इसके पीछे कारण थे ? इसकी भी जांच की जा रही है. उनके परिजनों को फोन किसने किया था, इस संबंध में भी जांच की जा रही है.