बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम महिलाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज, बोलीं- 'प्रधानमंत्री हमारे भी फेवरेट' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Narendra Modi Road Show: बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रोड शो में हर धर्म जाति समुदाय के लोग के लोग रोड शो में शामिल हुए. मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े होकर इंतजार करतीं रहीं. जब मोदी आए तो उनका स्वागत फूल मालाओं से किया. पढ़ें पूरी खबर

मोदी की रोड शो में मुस्लिम महिलाओं की भीड़
मोदी की रोड शो में मुस्लिम महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 8:23 PM IST

Updated : May 12, 2024, 8:32 PM IST

पटना में पीएम मोदी की रोड शो (ETV Bharat)

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी पटना के सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा रहा. हर धर्म जाति समुदाय के लोग के लोग रोड शो में शामिल होने पहुंचे हैं. मुस्लिम महिलाएं भी काफी संख्या में मोदी के रोड शो में पहुंची थीं. सड़क पर सैकड़ों बुर्काधारी मुस्लिम महिलाओं ने अपने प्रधानमंत्री के प्रथम पटना रोड शो में उनका स्वागत किया. महिलाएं यहां शाम से ही पीएम मोदी का इंतजार कर रहीं थीं. प्रधानमंत्री के काफिले के आते ही मुस्लिम महिलाओं ने फूलों से उनका स्वागत किया. मोदी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मोदी का रोड शो सफलतापूर्वक खत्म हो गया है.

पीएम मोदी(सोशल मीडिया) (ETV Bharat)

पटना की सड़कों पर उमड़ी भीड़:राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही लोगों में उन्हें देखने व उनके काफिले के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. पीएम ने भी सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए अपने काफिले की गति को काफी कम करवा दिया व हाथ हिलाकर उन सबका अभिवादन भी किया. राजधानी पटना की सड़कें जगमग कर रही हैं और सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

मोदी की रोड शो में मुस्लिम महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

मुस्लिम महिलाओं ने की पुष्प की बारिश: अल्पसंख्यक महिलाओं ने फूलों की बारिश की. यहां पर तकरीबन सैकड़ों महिलाएं इस मौके पर उपस्थित थीं, कइयों के हाथों में पुष्प की माला और डलिया लेकर खड़ी थी. महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है बड़ी संख्या में महिलाएं रोड शो में शामिल होने पहुंची हैं. अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच भी पीएम मोदी का क्रेज है. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी मोदी का इस्तकबाल करना चाहते हैं.

पीएम मोदी(सोशल मीडिया) (ETV Bharat)

मोदी हमारे चहेते नेता हैं:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे भी चहेते नेता हैं.उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है. योजनाओं का लाभ भी हमें मिला है. हम लोग भी प्रधानमंत्री मोदी का फूल माला से स्वागत करने पहुंचे हैं.ज्ञात हो कि अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कष्टकारी बने 3 तलाक को गैरकानूनी मानते हुए उसे समाप्त कर दिया था.

Last Updated : May 12, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details