उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पश्चिमी यूपी से पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, मेरठ की रैली से देंगे बड़ा संदेश - PM Narendra Modi rally in Meerut

पश्चिमी यूपी से पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. वह मेरठ की रैली में विरोधियों पर गरजेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 10:10 AM IST

पश्चिमी यूपी से पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद.

मेरठःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मेरठ में बड़ी रैली के माध्यम से यूपी में NDA के घटक दलों के एक साथ एक मंच पऱ लाकर पश्चिमी यूपी की माटी से बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी पहली बार रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

वहीं, बीजेपी और रालोद के कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को मेरठ पहुंच गये थे. उन्होंने भी पीएम मोदी की रैली को लेकर व्यवस्थाओं को परखा. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मोदीपुरम में रैली स्थल पऱ रालोद मुखिया के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी रैली में पहुंच सकते हैं. इस रैली के जरिए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देंगे. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जा चुका है. माना जा रहा है कि पीएम किसानों से कोई बड़ा वादा कर सकते हैं. इस रैली में मेरठ से प्रत्याशी बनाए गए रामायण के 'राम' यानी अरुण गोविल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि मोदी ने 2014 में विजय शंखनाद रैली के नाम से पहली रैली की थी.बता दें कि पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ-हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, बिजनौर, कैराना नगीना मेरठ जैसे इन 14 लोकसभा सीटों में से 12 पऱ भाजपा ने प्रत्याशी उतारे है, जबकि रालोद ने दो प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा और बसपा से है.

दोपहर 3.15 बजे मेरठ पहुंचेंगे पीएम मोदी
दोपहर 3:15 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर पल्लवपुरम स्थित आलू अनुसंधान संस्थान के केंद्रीय परिसर में उतरेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग एक घंटा 15 मिनट मंच पर रहेंगे और रैली में आने वाले जनसमूह को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रैली की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में कीरब दो लाख लोग भाग लेंगे.


दोपहर 12 से शाम छह बजे तक रूट डायवर्जन
आज दोपहर से दिल्ली देहरादून हाइवे पऱ रूट डायवर्जन किया गया है जो की दोपहर 12:00 से शाम 6:00 तक प्रभावी रहेगा. इसके अतिरिक्त चौपहिया और दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. वहीं भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद जाना है उन्हें रामराज से बहसूमा होते हुए निकाला जाएगा.

पांच स्तरीय होगी पीएम मोदी की सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेज के पास पांच लेयर में सुरक्षा रखी गई है. एटीएस से लेकर अर्धसैनिक बल इंटेलिजेंस एटीएस और सिविल पुलिस की अलग-अलग लेयर बनाई गई है. सभा स्थल पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ड्रोन की वीडियो को कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा. साथ ही इंटेलिजेंस की टीम भी जानकारी जुटाती रहेगी. प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग एएसपी को दी गई है.

पार्किंग के लिए की गई खास व्यवस्था
रैली में आने वाले वाहनों के लिए शोभित यूनिवर्सिटी और पल्हेड़ा पुल के पास बसों व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग तैयार की गई है. एसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शोभित विश्वविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं मेरठ की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए पलहेड़ा पुल के पास आलू अनुसंधान केंद्र के निकट पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
वहीं, एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही आसपास के होटल और सार्वजनिक स्थानों पर भी निगरानी रखी गई है.
भारत जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा की रैली ऐतिहासिक होगी.

पीएम मोदी आज टिफिन बैठक से परखेंगे चुनावी तैयारी
वाराणसी: काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, काशीवासियों से हमेशा किसी न किसी माध्यम से सम्पर्क में रहते हैं. इस बार उन्होंने टिफिन बैठक को चुना है. लोकसभा चुनाव को लेकर जीत की गारंटी पर बात चुनावी रणनीति पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 31 मार्च को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 660 पोलिंग स्टेशनों के अनुसार होने वाली टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे एवं उनसे संवाद करेंगे. दिलीप पटेल ने बताया कि शाम 4.30 बजे से आयोजित टिफिन बैठक में पेज प्रमुख, पेज समिति सदस्य, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति सदस्य, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, पोलिंग स्टेशन पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पांचो विधान सभाओ में पीएम मोदी कार्यकर्ताओ संग संवाद करेंगे. भाजपा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण इस टिफिन बैठक की वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अपेक्षित कार्यकर्ताओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य भी अंतिम चरण में है. जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले की दोनो विधान सभाओ क्रमशः रोहनिया एवं सेवापुरी में पोलिंग स्टेशन वाइज टिफिन बैठक स्थल का चयन किया जा चुका है. अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओ को बैठक स्थल पर सायं काल 4.00 बजे तक पहुंचने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः पहले चरण का चुनावी रण: 8 सीटों के लिए 80 उम्मीदवार मैदान में, 71 के पर्चे किए गए खारिज

ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों पश्चिमी यूपी से ही पीएम मोदी करते हैं चुनावी अभियान की शुरुआत, इसकी है खास वजह

Last Updated : Mar 31, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details