आगरा: मशहूर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन मंगलवार की सुबह आगरा पहुंचकर करीब एक घंटे तक ताज महल का दीदार किया. टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, मुगल बादशाह शहंशाह और मुमताज की लव स्टोरी जानी.
ताजमहल के निर्माण के साथ ही अन्य सवाल पूछे. शिखर धवन ने पूछा कि क्या ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए गए थे. ताजमहल की सुंदरता पर क्लीन बोल्ड हुए पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल की सुंदरता अभूतपूर्व है. इसके बाद शिखर धवन आगरा किला पहुंचे. जहां पर जब खास महल से ताजमहल निहारा. मुसम्मन बुर्ज देखा तो बोले... क्या इसी जगह से शाहजहां ताजमहल देखता था.
धवन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मचीः शिखर धवन वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल में पहुंचे. शिखर धवन कैप, प्रिटेंड जैकेट, ब्लैक बरमूडा में पहुंच कर ताजमहल पहुंचे. शिखर धवन को देखकर उनके फैंस उत्साहित हो गए. पर्यटकों में शिखर धवन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. शिखर को देखकर लोग गब्बर-गब्बर चिल्लाने लगे. शिखर ने हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन किया. शिखर धवन ने ताजमहल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. शिखर धवन ने डायना बेंच को लेकर भी गाइड से सवाल किए. इसके बाद डायन बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई.
विदेशी मेहमान के साथ घूमा आगरा किलाः ताजमहल देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर अपने विदेशी मेहमान के साथ आगरा किला पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आगरा किला घूमा. जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल, दीवान ए आम देखा. इस दौरान पूछा कि दीवान ए आम और दीवान ए खास क्या थे. यहां पर क्या होता था. इसके साथ ही मुसम्मन बुर्ज में पूछा कि यहां पर मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां को औरंगजेब ने कैद करके रखा था. यहीं से शाहजहां ताजमहल का निहराता था. बता दें कि शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे हैं. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. आईपीएल से भी सन्यास ले लिया है.
इसे भी पढ़ें-ताजमहल या तेजोमहालय केस; 24 फरवरी को होगी अगली सुनवाई, जानें पूरा मामला