आगरा : इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का मंगलवार देर शाम आगाज हो गया. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ताज महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये कला और संस्कृति का संगम है. यहां पर देश में मशहूर फूड के स्टॉल भी मिलेंगे. मंगलवार शाम पहले ही दिन ताज महोत्सव में कम लोग पहुंचे. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सीटें और स्टॉल खाली रहना चर्चा का विषय बन गया. इसको लेकर जिम्मेदार इस बारे में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. सभी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.
ताज महोत्सव में देश के अलग राज्यों में हस्तशिल्प के कारीगर अपने उत्पाद लेकर आए हैं. ताज महोत्सव में 376 स्टॉल्स हैं, जिसमें हर प्रदेश की हस्तकला, शिल्पकला पहुंची है. कारीगर अपनी कला को दिखाने और बिक्री के लिए पहुंचे हैं. पहले दिन भीड़ कम होने की वजह से अभी भी कई स्टॉल्स खाली पड़े हुए हैं. कई स्टॉल्स पर पहले दिन शाम तक बाहर से आए कारीगर अपना सामान लगा रहे थे.
![ताज महोत्सव में हुए कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-02-2025/up-agr-07-taj-mahosatav-update-news-pkg-7203925_18022025211952_1802f_1739893792_956.jpg)
वर्ष 1992 में हुई थी महोत्सव की शुरुआत : बता दें कि उप्र पर्यटन विभाग की ओर से ताजनगरी में हर साल ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार ताज महोत्सव 18 फरवरी से दो मार्च तक चलेगा. इस साल ताज महोत्सव की थीम 'संस्कृति की धरोहर’ है. पहली बार वर्ष 1992 में महोत्सव की शुरुआत हुई थी. तभी से यह 10 दिवसीय आयोजन किया जाता है. जिसमें हर शाम रंगारंग कार्यक्रम, गीत-संगीत, नृत्य, कला-संस्कृति के कार्यक्रम होते हैं. इसके साथ ही ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
![केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ताज महोत्सव का किया उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-02-2025/up-agr-07-taj-mahosatav-update-news-pkg-7203925_18022025211952_1802f_1739893792_407.jpg)
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ताजमहल दुनिया में अपनी पहचान रखता है. यह महोत्सव देश की संस्कृति और परंपराओं को सहेजे हुए है. जो दुनिया में अलग पहचान रखता है. मुझे इस आयोजन के उद्घाटन अवसर पर बुलाने के लिए सब का धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव-2025: शाम को होगा शुभारंभ, गायिका श्रद्धा मिश्रा बिखेरेगीं सुरों का जादू - TAJ MAHOTSAV SINGER SHRADDHA MISHRA