पटना/नई दिल्ली: बिहार में पिछले 72 घंटे से सियासी उठापटक के बीच रविवार 28 जनवरी की शाम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नई एनडीए सरकार को सोशल मीडिया एक्स पर बधायी दी.
प्रधान मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर लिखा- 'बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.'
रविवार की सुबह दिया था इस्तीफाः बता दें कि बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में आज सुबह नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. इससे पहले जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में तमाम नेताओं ने किसी भी फैसले के लिए नीतीश को अधिकृत किया था. जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने पर भी नीतीश कुमार को बधायी दी थी.
बिहार में अबतक क्या हुआ : रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार गिर गई. इसके बाद जदयू की ओर से भाजपा से समर्थन की औपचारिक मांग का संदेश लेकर संजय झा भाजपा कार्यालय पहुंचे. भाजपा विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का औपचारिक निर्णय लिया गया. विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश को दिया गया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया. रविवार की शाम एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण हुआ.
इसे भी पढ़ेंः जय श्रीराम से गूंज उठा बिहार का राजभवन, सम्राट चौधरी लेते रहे शपथ लोग लगाते रहे नारे