चंडीगढ़ / महेंद्रगढ़ /सिरसा :लोकसभा के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार (25 मई) को मतदान होना है. ऐसे में गुरुवार को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी के चलते गुरुवार को हरियाणा में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक देने की ठान ली है. खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को हरियाणा के दौरे पर हैं.
महेंद्रगढ़ आएंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बीजेपी की महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए खुद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "हरि की भूमि हरियाणा आगमन पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. माननीय प्रधानमंत्री महेंद्रगढ़ के पाली गांव में महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने सभी को इसके लिए सादर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे वहां महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.
प्रियंका गांधी का रोड शो : वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने आज सुबह सिरसा में रोड शो किया. खुद सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने रोड शो की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा था कि " रोड शो के लिए तैयार समस्त सिरसवासियों से अनुरोध है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए रोड शो में अपना आशीर्वाद देने जरूर आएं.