ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सियासत का "ग्रैंड गुरुवार"...मोदी करेंगे महेंद्रगढ़ में रैली...सिरसा के बाद पानीपत में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM MODI AND PRIYANKA GANDHI RALLY IN HARYANA : 23 मई हरियाणा की सियासत का "ग्रैंड गुरुवार" होने वाला है. गुरुवार शाम 6 बजे हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ के पाली गांव में बीजेपी की महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी गुरुवार सुबह सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए रोड शो करेंगी.

PM NARENDRA MODI AND PRIYANKA GANDHI RALLY IN HARYANA FOR LOK SABHA ELECTION 2024
हरियाणा में सियासत का "ग्रैंड गुरुवार" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 10:59 PM IST

Updated : May 23, 2024, 11:57 AM IST

चंडीगढ़ / महेंद्रगढ़ /सिरसा :लोकसभा के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार (25 मई) को मतदान होना है. ऐसे में गुरुवार को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी के चलते गुरुवार को हरियाणा में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक देने की ठान ली है. खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को हरियाणा के दौरे पर हैं.

महेंद्रगढ़ आएंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बीजेपी की महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए खुद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "हरि की भूमि हरियाणा आगमन पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. माननीय प्रधानमंत्री महेंद्रगढ़ के पाली गांव में महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने सभी को इसके लिए सादर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे वहां महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.

प्रियंका गांधी का रोड शो : वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने आज सुबह सिरसा में रोड शो किया. खुद सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने रोड शो की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा था कि " रोड शो के लिए तैयार समस्त सिरसवासियों से अनुरोध है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए रोड शो में अपना आशीर्वाद देने जरूर आएं.

Last Updated : May 23, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details