ETV Bharat / bharat

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने, तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया, देखिए वीडियो - MANU BHAKER FAMILY DEATH CCTV

चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास के पास मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

Manu Bhaker family members CCTV video of death surfaced lost their lives in the accident in Charkhi Dadri
मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 6:06 PM IST

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास के नजदीक ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी और मामा की स्कूटी को टक्कर मारने का सीसीटीवी सामने आया है. स्कूटी को पीछे से कार ने टक्कर मारी थी जिसका पूरी वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

कार ने स्कूटी को मारी थी टक्कर : आपको बता दें कि 19 जनवरी रविवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस केस में युद्ववीर के बेटे की शिकायत पर कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है

सीसीटीवी फुटेज आई सामने : आज पूरे सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार वहां से जा रही है औत तभी एक कार पीछे से स्कूटी को टक्कर मारते हुए नज़र आ रही है. इसके बाद स्कूटी हवा में उछलती है और कार भी अनियंत्रित हो जाती है

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV (Etv Bharat)

ड्यूटी पर जा रहे थे युद्धवीर : मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर का काम करते हैं. उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर लगी हुई थी. वे अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी, जिसे उन्हें लोकल सिविल अस्पताल के नजदीक अपने भाई के मकान पर छोड़ना था, लेकिन इससे पहले ही महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी

मनु भाकर भी पहुंची थी : मनु भाकर के मामा युद्धवीर मूल रूप से दादरी जिले के गांव कलाली के रहने वाले थे और फिलहाल दादरी शहर में रह रहे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को गांव कलाली में किया गया था. मामा और नानी की मौत की सूचना मिलने पर मनु भाकर भी अपनी मां के साथ गांव कलाली पहुंची थी. इस दौरान वे अपनी मां को संभालती हुई नजर आई थी

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गम में बदली मनु भाकर की खुशी, सड़क हादसे में परिवार के दो सदस्यों को खोया

ये भी पढ़ें : 100 करोड़ रुपए में उपराज्यपाल बनने की डील, लेकिन अचानक बिगड़ा खेल, जानेंगे मामला तो उड़ जाएंगे होश...

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास के नजदीक ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी और मामा की स्कूटी को टक्कर मारने का सीसीटीवी सामने आया है. स्कूटी को पीछे से कार ने टक्कर मारी थी जिसका पूरी वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

कार ने स्कूटी को मारी थी टक्कर : आपको बता दें कि 19 जनवरी रविवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस केस में युद्ववीर के बेटे की शिकायत पर कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है

सीसीटीवी फुटेज आई सामने : आज पूरे सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार वहां से जा रही है औत तभी एक कार पीछे से स्कूटी को टक्कर मारते हुए नज़र आ रही है. इसके बाद स्कूटी हवा में उछलती है और कार भी अनियंत्रित हो जाती है

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV (Etv Bharat)

ड्यूटी पर जा रहे थे युद्धवीर : मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर का काम करते हैं. उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर लगी हुई थी. वे अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी, जिसे उन्हें लोकल सिविल अस्पताल के नजदीक अपने भाई के मकान पर छोड़ना था, लेकिन इससे पहले ही महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी

मनु भाकर भी पहुंची थी : मनु भाकर के मामा युद्धवीर मूल रूप से दादरी जिले के गांव कलाली के रहने वाले थे और फिलहाल दादरी शहर में रह रहे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को गांव कलाली में किया गया था. मामा और नानी की मौत की सूचना मिलने पर मनु भाकर भी अपनी मां के साथ गांव कलाली पहुंची थी. इस दौरान वे अपनी मां को संभालती हुई नजर आई थी

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गम में बदली मनु भाकर की खुशी, सड़क हादसे में परिवार के दो सदस्यों को खोया

ये भी पढ़ें : 100 करोड़ रुपए में उपराज्यपाल बनने की डील, लेकिन अचानक बिगड़ा खेल, जानेंगे मामला तो उड़ जाएंगे होश...

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.