दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को विभाग के अफसरों और पुराने सहयोगियों से मिलने की दी सलाह - PM narendra Modi advised - PM NARENDRA MODI ADVISED

कैबिनेट बैठक में प्रधानत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रिमंडल के तमाम विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों समेत मंत्रालय के पुराने सहयोगी से भी मुलाकात कर अनुभव लेने के निर्देश दिए हैं. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली :मोदी सरकार पार्ट3 में आए नए मंत्री एक-एक कर अपने मंत्रिमंडल के पुराने सहयोगियों से मिल रहे हैं. साथ ही सूत्रों की माने तो पीएम ने अपने-अपने मंत्रालय के अंदर आने वाले सभी विभागों में भी एक-एक बार जाकर वहां के कार्यकलापों से अवगत होकर और अनुभवी अधिकारियों से मिलकर अपने विभाग के कार्यक्रमों को समझने की सलाह दी है. इसके अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र जाकर विजय जुलूस आदि में समय ना गंवाकर लोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने और आने वाले संसद सत्र की तैयारियों में जुटने की सलाह दी है.

सूत्रों की माने तो एक-एक कर सभी मंत्री खासतौर पर जो पहली बार चुने गए हैं, अपने पुराने सहयोगियों से जाकर मिल रहे हैं. इसी क्रम में पिछले हफ्ते ही राम मोहन नायडू ने उनके विभाग के पुराने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी और मंत्रालय की योजनाओं और समस्याओं से अवगत भी हुए थे. सूत्रों की माने तो ये एहतियात विपक्ष के संख्या बल को देखते हुए भी सत्तापक्ष अपना रहा है.

नाम ना लेने की शर्त पर भाजपा के एक राज्य मंत्री ने बताया की खासतौर पर पीएम चाहते हैं की जो मंत्री ने नए बने हैं उनको फिलहाल विजय जुलूस और ताम-झाम ना कर अपने विभाग को समझें. जिससे यदि उनके विभाग से संबंधित कोई विपक्ष प्रश्न उठाता है तो वो जवाब देने या किसी भी मुद्दे पर सभी नेता अवगत रहें और विपक्ष का जवाब दे सकें.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद तीसरी बार देश के पीएम बने हैं और ये भारत में दूसरी बार हो रहा है. इसके अलावा एक मुख्यमंत्री के तौर पर भी उनका लंबा अनुभव रहा है और उसके आधार पर ही वो अपने जूनियर या पहली बार आए मंत्रिमंडल के सहयोगियों को सलाह दे रहे हैं और यदि उसका अमल होता है तो ये उन सहयोगियों को भी सफलता को ही सीढ़ी पर चढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी की कोर टीम में बदलाव नहीं, NDA में शामिल ये नेता बने मंत्री, जानें किस पार्टी को मिला अधिक मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details