नई दिल्ली :मोदी सरकार पार्ट3 में आए नए मंत्री एक-एक कर अपने मंत्रिमंडल के पुराने सहयोगियों से मिल रहे हैं. साथ ही सूत्रों की माने तो पीएम ने अपने-अपने मंत्रालय के अंदर आने वाले सभी विभागों में भी एक-एक बार जाकर वहां के कार्यकलापों से अवगत होकर और अनुभवी अधिकारियों से मिलकर अपने विभाग के कार्यक्रमों को समझने की सलाह दी है. इसके अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र जाकर विजय जुलूस आदि में समय ना गंवाकर लोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने और आने वाले संसद सत्र की तैयारियों में जुटने की सलाह दी है.
सूत्रों की माने तो एक-एक कर सभी मंत्री खासतौर पर जो पहली बार चुने गए हैं, अपने पुराने सहयोगियों से जाकर मिल रहे हैं. इसी क्रम में पिछले हफ्ते ही राम मोहन नायडू ने उनके विभाग के पुराने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी और मंत्रालय की योजनाओं और समस्याओं से अवगत भी हुए थे. सूत्रों की माने तो ये एहतियात विपक्ष के संख्या बल को देखते हुए भी सत्तापक्ष अपना रहा है.