छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ को पीएम देंगे 34,400 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात - विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़

Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को शनिवार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए 34400 करोड़ की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. PM Modi gift to Chhattisgarh

Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh program
34400 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 11:06 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 6:12 AM IST

34400 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. 34 हजार 400 करोड़ की लागत से बने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने वाला है उसमें सड़क, रेलवे,कोयला,बिजली,सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मोदी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो परियोजनाओं को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. जो दो बड़े प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित होने वाले हैं उसमें बिलासपुर उसलापुर रेलवे फ्लाई ओवह और भिलाई में 50 मेगावाट का रेलवे सोलर प्लांट शामिल है.

विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान बिलासपुर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम से शनिवार को 12 बजकर 30 मिनट पर दोपहर में जुड़ेंगे. कार्यक्रम के दौरान ही पीएम जनता को 34 हजार 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. जनता को मिलने वाले सौगात से जहां छत्तीसगढ़ के विकास में तेजी आएगी. रेलवे को मिलने वाले सौगात से माल ढुलाई में समय कम लगेगा और मुनाफा ज्यादा होगा.

रेलवे ने लगभग 10.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार किया है, जिसमें ऊपर नीचे दोनों जगह रेल चलेंगी. फ्लाई ओवर में रेल चलने की वजह से आम यात्रियों को बिलासपुर स्टेशन से कटनी स्टेशन तक जाने के लिए अत्यधिक सुविधा मिलेगी और उनका समय भी कम होगा. बिलासपुर स्टेशन में आने और जाने वाली ट्रेनों को बिना रोके ही क्रॉस कराया जाएगा. अब तक बिलासपुर स्टेशन से उसलापुर जाने वाली ट्रेनों को चलने के दौरान रायपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाता था. आरओआर के बन जाने के बाद यह समय बचेगा और माल लदान के साथ ही यात्रियों को इसमें आसानी से गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी.- साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

बड़ी परियोजनाएं जो राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी:भिलाई में50 मेगावाट की क्षमता वाला रेलवे सोलर पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. सोलर प्लांट को बनाने में 280 करोड़ की लागत आई है. सोलर पावर प्लांट के माध्यम से सौर ऊर्जा द्वारा रेल गाड़ियों का परिचालन, ग्रीन इनर्जी, क्लीन इनर्जी के संकल्पना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष 86000 टन की कमी और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे से निपटने में यह सोलर पावर प्लांट अहम भूमिका निभाएगा.

303 करोड़ की लागत से बना है फ्लाई ओवर: बिलासपुर–उसलापुर रेलवे फ्लाइओवर का लोकार्पण पीएम करेंगे. यह फ्लाइओवर मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर बनी है. हावड़ा से कटनी की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को यह सीधे जोड़ती है. इस फ़्लाइओवर से सेक्शन की क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ ही लोगों की यात्रा का समय भी कम होगा.

Raipur : नितिन गडकरी ने दी छत्तीसगढ़ को सौगात, अंबिकापुर में रोड के लिए करोड़ों स्वीकृत
PM Modi gift to Chhattisgarh: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात, सीएम ने जताया आभार
PM Modi Gift New Train Service: कांकेर जिले को पीएम मोदी की सौगात, 290 करोड़ रुपये की नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ
Last Updated : Feb 24, 2024, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details