बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. गुरुवार को बीजापुर में 13 हार्डकोर माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में 13 लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं. जिन नक्सलियों ने हाथियार डाले हैं उसमें सीसीएम उदय और कटकम सुदर्शन का गनमैन शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के गोंदिया डिविजन में सक्रिय रहे. हथियार छोड़ने वालों को शासन की ओर से पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी. फिलहाल सभी को नकद राशि 25 हजार दी गई है.
13 नक्सलियों का सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एसीएम एओबी कटाम शामिल है. शासन की ओर से इसपर 5 लाख का इनाम रखा गया था. सरेंडर करने वाले बाकी माओवादियों में एरिया कमेटी सदस्य मुना ककेम, 5 लाख का इनामी सुखराम हेमला जो पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 10 सेक्शन ए कमाण्डर, 1 लाख का इनामी नक्सली देवे मड़कम उर्फ चांदनी, 1 लाख का इनामी नक्सली नंदू अवलम जो गोंदिया डिवीजन में पार्टी सदस्य है, 1 लाख का इनामी एरिया कमेटी सदस्य जो पामेड़ में सक्रिय था.
बीजापुर में कुल 13 माओवादियों ने समर्पण किया है. दो नक्सलियों पर पांच पांच लाख का इनाम था. तीन लोगों पर एक एक लाख का इनाम शासन ने रखा था. नियद नेल्लानार योजना से सभी नक्सली प्रभावित हैं. सभी को नियद नेल्लानार योजना का लाभ दिया जाएगा - जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर
महाराष्ट्र और एमपी में भी थे सक्रिय: जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया उसमें सीएनएम उपाध्यक्ष बिच्चैम मुड़मा, आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर लालू माड़वी उर्फ गोटा, संगम सदस्य देवे मड़कम उर्फ जानकी, जारपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य समैया सुन्नम, कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कृषि शाखा अध्यक्ष भीमा नुपो, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर कोसा मड़कम, काउरगुट्टा संगम सदस्य बुधु मड़कम, कोमटपल्ली आरपीसी केएएमएस सदस्या पोज्जे नुपो ने हथियार डाल दिए. हिंसा का रास्ता छोड़ने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं.