दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते - Lokshabha Election 2024

PM Modi Belagavi address public meetings: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी प्रचार अभियान को लेकर कर्नाटक के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते जिन्होंने हमारे हजारों मंदिरों को नष्ट कर दिया.

PM Modi stays in Belagavi address public meetings (photo ANI VIDEO
पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आज करेंगे जनसभाओं को संबोधित (फोटो एएनआई वीडियो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 9:42 PM IST

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा

बेलगावी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार अभियान के लिए राज्य के दौरे पर हैं. पीए मोदी ने बेलगावी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शहजादा कहते हैं कि भारत के राजा अत्याचारी थे. उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों की संपत्ति छीन ली. कांग्रेस के शहजादा ने महान हस्तियों का अपमान किया है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,'छत्रपति शिवाजी महाराज और रानी चिनम्मा की तरह, जिनका सुशासन और देशभक्ति आज भी हमें प्रेरित करती है. क्या शहजादा मैसूरु राजपरिवार के योगदान को नहीं जानते हैं, जिस पर हम सभी को गर्व है? कांग्रेस के शहजादा ने जो बयान दिया है, वह बहुत सोच-समझकर दिया गया है अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए लेकिन शहजादा नवाबों, निजामों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.

कांग्रेस को औरंगजेब द्वारा किए गए अत्याचार याद नहीं हैं जिन्होंने हमारे हजारों मंदिरों को नष्ट कर दिया औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली पार्टियों के साथ राजनीतिक गठबंधन बनाते हैं. वे उन सभी के बारे में बात नहीं करते हैं जिन्होंने हमारे तीर्थ स्थलों को नष्ट कर दिया, उन्हें लूट लिया, हमारे लोगों को मार डाला, और गायों को मार डाला.'

'इंडिया' गठबंधन का फॉर्मूला घटक दलों को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री पद देने का है : मोदी

दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि 'इंडिया' गठबंधन एक 'फॉर्मूला' लेकर आया है जिसके तहत सत्ता में आने पर विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री पद मिलेगा. उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, 'ऐसी व्यवस्था से देश के हित की उम्मीद नहीं की जा सकती.' मोदी ने लोगों से पूछा, 'मैंने सुना है कि 'इंडी' गठबंधन ने एक नया 'फॉर्मूला' निकाला है...अगर देश को किसी के हाथ में देना है तो हम देने से पहले सोचेंगे या नहीं? क्या आप देश को किसी के भी हाथों में दे देंगे? हम यह देखेंगे कि वह व्यक्ति देश को संभालने में सक्षम है या नहीं.' उन्होंने इंडिया गठबंधन से सवाल करते हुए पूछा कि लोग उनमें से किस व्यक्ति या नेता को देश की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं? मोदी ने कहा, 'क्या कोई नाम है? क्या बिना नाम बताए, अंधेरे में रखा जाएगा? क्या देश इसे स्वीकार करेगा?' रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी से पार्टी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई और दावणगेरे से भाजपा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे.

कुछ देश, संस्थाएं आसान मुनाफा कमाने के लिए कमजोर सरकार चाहते हैं : प्रधानमंत्री मोदी

होसपेटे में प्रधानमंत्री मोदी नेआरोप लगाया कि कुछ देश और संस्थाएं आसानी से मुनाफा कमाने के लिए भारत और उसकी सरकार को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी इस भ्रष्टाचार की लाभार्थी थी. मोदी ने विजयनगर जिले के इस तालुका मुख्यालय शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है तो कुछ देशों और कुछ संस्थाओं को यह पसंद नहीं आता। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सशक्त भारत पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि देश और उसकी सरकार कमजोर हो, ताकि वे आसानी से मुनाफा कमा सकें.'

ये भई पढ़ें-'INDI गठबंधन के पास वर्तमान में कोई लीडर नहीं' कर्नाटक में गरजे पीएम मोदी! - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 28, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details