उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की मेरठ रैली; 45 मिनट भ्रष्टाचारियों पर वार, बोले- सत्ताधारी भी जेल में, जमानत को तरस रहे - PM Modi Meerut Rally - PM MODI MEERUT RALLY

Lok Sabha Elections 2024: मेरठ में आज पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों को लेकर शंखनाद किया. पीएम ने 45 मिनट तक लोगों को सम्बोधित किया. कहा कि "मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब की तकलीफ पीढ़ा मोदी समझता है". उन्होंने जयंत चौधरी को छोटा भाई कहकर सम्बोधित किया. साथ ही बोले, किसी को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. आईए जानते हैं क्या कुछ बोले पीएम मोदी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 8:47 AM IST

मेरठ: PM Modi Meerut Rally: पीएम मोदी ने मेरठ की जनसभा की शुरुआत 'राम राम' से की. पीएम ने विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरी और अपने नेतृत्व में किए गए विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और ना ही जवानों का. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों को खुले मंच से चेतावनी भी दी. बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा. भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें. मोदी पर चाहे जितने भी हमले कर लें, यह मोदी है, रुकने वाला नहीं है. चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा जरूर. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.

10 साल में मोदी ने अभी ट्रेलर ही दिखाया, पूरी पिक्चर बाकी है:हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन-कौन से फैसले लेने हैं, उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षों में तो आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की भी चिंता है.

मोदी ने असंभव को भी संभव करके दिखाया:NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है. इन दस साल में ऐसे काम हुए हैं, जिन्हें असम्भव मान लिया गया था. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली है.

PM Modi

वन रैंक वन पेंशन लागू हुआ, तीन तलाक का कानून बना:पीएम बोले, हमारी सेना को वन रैंक वन पेंशन को लेकर पहले वादे किए गए थे. लेकिन, यह लागू होगा, इसके लिए सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी. हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त कानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ कानून बन चुका है. यह कानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है.

370 हटा और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण भी मिला:लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव लगता था, 370 भी हटा है और अब वहां विकास भी हो रहा है. अब लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.

कांग्रेस देश को तोड़ती रही:मोदी बोले, मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की है. मेरठ की धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है, ये वीर मंगल पांडेय की धरती है, ये धन सिंह कोतवाल जैसे शूरवीर की धरती है, मैं देश को बताना चाहता हूं कि इंडी और कांग्रेस देश की एकता अखंडता तोड़ते रहे हैं.

कांग्रेस की कुनीतियों की कीमत देश आज तक चुका रहा:उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर समंदर में एक टापू है, कच्चा फ्यूल ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. देश जब आजाद हुआ तब हमारे पास था, अभिन्न अंग रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कह दिया यहां कुछ होता ही नहीं है, कांग्रेस के लोगों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया, देश कांग्रेस के रवैये की कीमत आज तक चुका रहा है.

कांग्रेस के पाप का परिणाम मछुआरे भुगत रहे:उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे मछली पकड़ने द्वीप की तरफ जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है जो हमारे मछुआरे उनके पाप की सजा भुगतते जा रहे हैं.

मोदी ने जयंत को बताया छोटा भाई:पीएम मोदी ने जयंत को छोटा भाई बताया. कहा कि राज्यसभा में चौधरी चरण सिंह पर जब चर्चा हो रही थी तो हमारे छोटे भाई जयंत को बोलने नहीं दिया जा रहा था. इस बात के लिए यहां के लोग कांग्रेस सपा जैसे लोगों को कभी माफ नहीं कर सकते. कांग्रेस और सपा को देश के किसान और इस क्षेत्र के लोगों से घर घर जाकर माफी मांगनी चाहिए.

Lok Sabha Elections 2024

मंच पर चौधरी चरण सिंह की फोटो देख रालोद नेता गदगद :बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया. इसके बाद रविवार को हुई पीएम मोदी रैली को रणनीति के तहत पूर्व प्रधानमंत्री के नाम ही कर दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी जिस मंच से 20 विधानसभाओं के लोगों की भीड़ को संबोधित किया उस मंच पर पूर्व पीएम चौधरी चरण चरण सिंह की फोटो लगाई गई थी. संदेश लिखा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह. रालोद के नेता और कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई. इस पर ईटीवी भारत से बातचीत में रालोद नेताओं ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, वो सपने नहीं, हकीकत बुनते

Last Updated : Apr 1, 2024, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details