मेरठ: PM Modi Meerut Rally: पीएम मोदी ने मेरठ की जनसभा की शुरुआत 'राम राम' से की. पीएम ने विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरी और अपने नेतृत्व में किए गए विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और ना ही जवानों का. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों को खुले मंच से चेतावनी भी दी. बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा. भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें. मोदी पर चाहे जितने भी हमले कर लें, यह मोदी है, रुकने वाला नहीं है. चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा जरूर. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.
10 साल में मोदी ने अभी ट्रेलर ही दिखाया, पूरी पिक्चर बाकी है:हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन-कौन से फैसले लेने हैं, उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षों में तो आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की भी चिंता है.
मोदी ने असंभव को भी संभव करके दिखाया:NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है. इन दस साल में ऐसे काम हुए हैं, जिन्हें असम्भव मान लिया गया था. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली है.
वन रैंक वन पेंशन लागू हुआ, तीन तलाक का कानून बना:पीएम बोले, हमारी सेना को वन रैंक वन पेंशन को लेकर पहले वादे किए गए थे. लेकिन, यह लागू होगा, इसके लिए सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी. हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त कानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ कानून बन चुका है. यह कानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है.
370 हटा और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण भी मिला:लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव लगता था, 370 भी हटा है और अब वहां विकास भी हो रहा है. अब लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.