मैनपुरी: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लापरवाही से महिला की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला दर्द से तड़पती रही और डॉक्टर मोबाइल में व्यस्त रहे. साथ ही हंगामा करने पर बीमार महिला के पुत्र को थप्पड़ जड़ दिया. महिला के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर डॉक्टर ने इलाज किया होता तो उसकी जान नहीं जाती. इस गंभीर प्रकरण पर सीएमएस मदनलाल ने कहा है कि जांच कराई जाएगी.
वैसे तो यूपी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाए जाने के लिए तमाम निर्देश जारी किए हैं, लेकिन फिर लापरवाही के आरोपों से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल में आया. थाना कोतवाली के मोहल्ला सौथियाना के रहने वाले गुरुशरण सिंह अपनी मां प्रवेश कुमारी को गंभीर हालत में महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आरोप है कि यहां ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन डॉक्टर आदर्श सेंगर अपनी कुर्सी पर बैठे मोबाइल में देखने में व्यस्त रहे. इधर, बीमार मां की हालत खराब देख गुरुशरण ने उनसे कई बार देखने के लिए कहा.
वह कुर्सी से उठे नहीं और नर्स व अन्य स्टॉप से मरीज को देखने के लिए कह दिया. जब महिला की तबियत ज्यादा खराब हुई तो महिला के साथ आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि इससे चिढ़कर डॉक्टर आदर्श सेंगर बीमार महिला के पुत्र को ही थप्पड़ जड़ दिया. इधर, बीमार महिला की मौत हो चुकी थी. हंगामा बढ़ने के बाद भरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वहीं, सीएमएस मदन लाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चैक कराए जा रहे हैं. आरोप तय होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.