लखनऊ : आयुष डॉक्टरों के एक पद पर 133 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है. हालंकि अभी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं की गई है. आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक के डॉक्टरों की संविदा पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए थे.
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इन आयुष विभाग के डॉक्टरों की भर्ती होनी है. 21 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया. प्रदेश भर से करीब 2800 डॉक्टरों ने आवेदन किया है.
बड़े पैमाने पर आए हैं आवेदन: सबसे ज्यादा आयुर्वेद के डॉक्टरों ने आवेदन किया है. बड़े पैमाने पर आवेदन आने से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि सामुदायिक, प्राथमिक और जिलास्तर के अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी.
पात्र अभ्यर्थी इंटरव्यू में होंगे शामिल: उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. उसके बाद पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अभी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं की गई है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि मरीजों को आयुष विधा का लाभ मिल सके इसके लिए डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है. इससे मरीजों को फायदा होगा. मरीजों को डॉक्टर की सलाह के साथ मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी.