वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर क्षेत्र में किराया के मकान में दो वर्षों से रह रहे रिटायर्ड आर्मी जवान ने मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस सहित आला अधिकारी एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई. रिटायर्ड जवान होम गार्ड की नौकरी करता था. जिसके पास अपनी दो नाली बंदूक थी.
एडीसीपी सुशील कुमार के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि चांदपुर क्षेत्र में बजरंग नगर कॉलोनी में किराए पर रहने वाली संगीता सिंह (45) को उसके पति चंद्रमोहन सिंह ने अपनी दो नाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है. चंद्रमोहन सिंह आर्मी से रिटायर्ड है और वह होम गार्ड की नौकरी करता है. जोकि मूलरूप से रानीगंज हुसैनपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर जब संगीता सिंह के रूम में गए तो देखा वह अपने बिस्तर पर लहूलुहान पड़ी थी. सिक्योरिटी गार्ड पति चंद्रमोहन सिंह अपनी दो नाली बंदूक लेकर भाग रहा था. पड़ोसियों ने दौड़ाया तो उन पर ही अपनी बंदूक लहराते हुए धमकी देते हुए बाहर भाग गया.
इसे भी पढ़ें-मदरसे को लेकर हुआ विवाद, युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या