मेरठ : एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपी नईम को मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपी मृतक का भाई है और 50 हजार का इनामी भी. पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी. पति, पत्नी और उनकी 3 बेटियों की हत्या के आरोपी को आखिर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने नईम को घेरा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में नईम के सीने में गोली लग गई. वहीं, शाम को हत्या के दूसरे आरोपी सलमान से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से सलमान घायल हो गया.
जवाबी फायरिंग में सीने में लगी गोली: एसएसपी मेरठ डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्यारोपी नईम मेरठ आया है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली नईम के सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे मेरठ के जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि पुलिस की मुठभेड़ लिसाड़ी गेट के पास हुई. आरोपी नईम बाबा 50 हजार का इनामी था. एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया नईम ने दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. वह अपना नाम और रूप बदलकर रह रहा था. पुलिस को इसकी तलाश में जुटी थी.
सौतेले भाई, उसकी पत्नी और तीन बच्चों को बेरहमी से मारा था: एसएसपी ने बताया कि नईम ने 9 जनवरी को अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या की थी. इस हत्याकांड में शामिल उसका दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है. उस पर भी 50 हजार रुपए का इनाम है. जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा. बता दें कि मेरठ के सुहेल गार्डन में 9 जनवरी को एक मकान में 5 लोगों के शव मिले थे, जिनकी पत्थर काटने की मशीन से निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अपनी जांच की तो पता चला कि इसमें सौतेले भाई नईम ओर उसके साथियों ने मोइन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बेटियों को मार डाला था. हत्या के बाद हत्यारोपी ने पति-पत्नी का शव चादर में लपेट दिया था, जबकि 3 बेटियों के शव बोरी में भर कर बॉक्स के अंदर छिपा दिए थे. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि हत्यारोपी ने मोइन ओर आसमा के सिर पर लोहे की रॉड मारी थी. दोनों के सिर पर 10 से अधिक वार किए गए थे. दोनों बेटियों के सिर पर भी लोहे की रॉड से हमला किया गया था. जबकि तीसरी मासूम बेटी का गला घोंटकर हत्या की गई थी.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे: पुलिस की जांच पड़ताल में नईम का नाम सामने आया. नईम अपने साले सलमान के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसके घर ही रुका था. घटना को अंजाम देकर नईम सलमान के साथ नंगे पांव ही सुहेल गॉर्डन से निकला था, जिसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने निकाली थी. मेरठ पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों को गठित किया था. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही थी, जिसमें हत्यारोपी सुहैल गार्डन में घूमते नज़र आ रहे थे.
पुलिस ने बढ़ा दी थी इनाम की राशि: पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए 11 जनवरी को हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिS नईम और उसके साथी सलमान पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 5 दिन पहले ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया था कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की धन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस महाराष्ट्र, राजिस्थान से लेकर अन्य प्रदेशों में दबिश दे रही थी. इस हत्याकांड में शामिल नज़राना ओर तस्लीम को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज सुबह 4 बजे नईम की पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.
पुलिस ने घेरा तो सलमान ने की फायरिंगः एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड में सलमान शामिल था. इस पर भी 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था. पुलिस के लिए हत्यारे सलमान और नईम चुनौती बने थे. पुलिस को बार-बार चकमा देकर जगह बदलकर छिप रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपने सौतेले भाई और उसकी पत्नी व उनकी तीन बच्चियों को मौत के घाट उतारने वाले नईम का साथी सलमान दिल्ली जाने की फिराक में है. जिस पर पुलिस ने नरहेड़ा क्षेत्र में घेराबंदी की. इस बीच ज़ब पुलिस ने सलमान को घेर लिया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बचाव में पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग की तो सलमान के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में सलमान को घेर लिया और पकड़ कर जिला अस्पताल में लाया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है. सलमान से पुलिस हत्या करने की वज़ह जानने ले लिए पूछताछ कर रही है, जल्द ही हत्या करने की वजह भी स्पष्ट हो जाएगी.