मेरठ: यूपी के मेरठ में युवक की दोस्तों ने ही गला रेत कर हत्या कर दी है. युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है. युवक का शव बंद बारात घर की दूसरी मंजिल पर खून में लथपथ मिला. सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ीगेट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं हत्या में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिले के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्याम नगर हरि मस्जिद निवासी नोमान की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नोमान की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. नोमान की दर्दनाक हत्या के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि नोमान का अपने दोस्तों से 5 हजार रुपयों को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते युवक की हत्या कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : बस्ती में वकील की निर्मम हत्या; पहले मारपीट की फिर गाड़ी चढ़ा दी, बहन का केस लड़ने से नाराज थे रिश्तेदार