ETV Bharat / state

झांसी में छात्र ने विद्यालय की छत से लगाई छलांग ; अस्पताल में मौत, तीन निलंबित - SUICIDE IN JHANSI

पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 6 साल से कर रहा था पढ़ाई. पुलिस के अनुसार डिप्रेशन के चलते छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम.

झांसी में छात्र ने किया सुसाइड.
झांसी में छात्र ने किया सुसाइड. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 3:41 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 10:41 PM IST

झांसी : झांसी में 12वीं के छात्र ने विद्यालय की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्तों को सुबह कमरे में न मिलने पर खोजबीन के दौरान छात्र का शव हॉस्टल के पीछे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है. सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस डिप्रेशन में छात्र की आत्महत्या की बात कह रही है.

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा के पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति में 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र रोहन (18) ने रविवार देर रात विद्यालय की तीसरी मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी. शुरुआती पूछताछ में विद्यालय के छात्रों ने बताया कि सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई. खोज के दौरान रोहन का शव हॉस्टल के पीछे की तरफ जमीन पर पड़ा मिला. इसके बाद टीचर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए.

सूचना पर पहुंचे मृतक छात्र रोहन के चचेरे भाई बालकृष्ण ने बताया कि रोहन गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चतुर्थाई के रहने वाला था. उसके माता-पिता दोनों ही नहीं हैं. उसका बड़ा भाई ही उसकी देखभाल करता है. वह कक्षा छह से यहां पढ़ाई करता था. पढ़ाई में वह काफी होनहार था. रोहन बहुत समझदार था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि उसकी घर परिवार की तरफ से को तकलीफ भी नहीं थी. वह इस मामले जांच चाहते हैं कि आखिर रोहन के साथ क्या हुआ.

थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह विद्यालय में छात्र के छत से गिरने की सूचना मिली थी. इससे पहले विद्यालय द्वारा छात्र को अस्पताल भेज दिया गया था. रोहन हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहता था. मौका मुआयना और पूछताछ में मृतक रोहन के साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वह आने वाली 12वीं की परीक्षा की तैयारी लेकर चिंतित था. रविवार को भी वह परेशान था और दोपहर में खाना नहीं खाया था. रात में सभी ने उसको मनाकर खाना खिला दिया था. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है.

वहीं आत्महत्या की प्रकरण को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. निदेशक समाज कल्याण द्वारा मौके पर पहुंच कर की गई जानकारी और प्रथमदृष्टया उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के दृष्टिगत प्रधानाचार्य अवध किशोर वर्मा, अंजली पाल, छात्रावास सहायिका प्रियंका दीक्षित, छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उपनिदेशक, समाज कल्याण, झांसी मंडल को विस्तृत जांच कर आख्या के लिए निर्देशित किया गया है. समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा है कि छात्र के आत्महत्या की घटना अत्यंत दुःखद है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी का फोन व्यस्त आने से नाराज प्रेमिका ने पहले घर जाकर किया हंगामा, फिर दे दी जान - झांसी में युवती ने किया सुसाइड

यह भी पढ़ें : ' जिंदगी से ऊब गया हूं' मम्मी-पापा माफ कर देना, लिख IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या - IIT STUDENT COMMITTED SUICIDE

झांसी : झांसी में 12वीं के छात्र ने विद्यालय की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्तों को सुबह कमरे में न मिलने पर खोजबीन के दौरान छात्र का शव हॉस्टल के पीछे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है. सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस डिप्रेशन में छात्र की आत्महत्या की बात कह रही है.

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा के पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति में 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र रोहन (18) ने रविवार देर रात विद्यालय की तीसरी मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी. शुरुआती पूछताछ में विद्यालय के छात्रों ने बताया कि सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई. खोज के दौरान रोहन का शव हॉस्टल के पीछे की तरफ जमीन पर पड़ा मिला. इसके बाद टीचर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए.

सूचना पर पहुंचे मृतक छात्र रोहन के चचेरे भाई बालकृष्ण ने बताया कि रोहन गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चतुर्थाई के रहने वाला था. उसके माता-पिता दोनों ही नहीं हैं. उसका बड़ा भाई ही उसकी देखभाल करता है. वह कक्षा छह से यहां पढ़ाई करता था. पढ़ाई में वह काफी होनहार था. रोहन बहुत समझदार था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि उसकी घर परिवार की तरफ से को तकलीफ भी नहीं थी. वह इस मामले जांच चाहते हैं कि आखिर रोहन के साथ क्या हुआ.

थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह विद्यालय में छात्र के छत से गिरने की सूचना मिली थी. इससे पहले विद्यालय द्वारा छात्र को अस्पताल भेज दिया गया था. रोहन हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहता था. मौका मुआयना और पूछताछ में मृतक रोहन के साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वह आने वाली 12वीं की परीक्षा की तैयारी लेकर चिंतित था. रविवार को भी वह परेशान था और दोपहर में खाना नहीं खाया था. रात में सभी ने उसको मनाकर खाना खिला दिया था. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है.

वहीं आत्महत्या की प्रकरण को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. निदेशक समाज कल्याण द्वारा मौके पर पहुंच कर की गई जानकारी और प्रथमदृष्टया उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के दृष्टिगत प्रधानाचार्य अवध किशोर वर्मा, अंजली पाल, छात्रावास सहायिका प्रियंका दीक्षित, छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उपनिदेशक, समाज कल्याण, झांसी मंडल को विस्तृत जांच कर आख्या के लिए निर्देशित किया गया है. समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा है कि छात्र के आत्महत्या की घटना अत्यंत दुःखद है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी का फोन व्यस्त आने से नाराज प्रेमिका ने पहले घर जाकर किया हंगामा, फिर दे दी जान - झांसी में युवती ने किया सुसाइड

यह भी पढ़ें : ' जिंदगी से ऊब गया हूं' मम्मी-पापा माफ कर देना, लिख IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या - IIT STUDENT COMMITTED SUICIDE

Last Updated : Jan 27, 2025, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.