ETV Bharat / bharat

महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी - AKHILESH TOOK BATH IN MAHA KUMBH

प्रयागराज पहुंचकर अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान, मुलायम सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.

Etv Bharat
महाकुंभ में स्नान करते अखिलेश यादव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 3:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 6:33 AM IST

प्रयागराज: सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में स्नान किया है. अखिलेश यादव ने संगम में आस्थी की डुबकी लगाई है. अखिलेश रविवार को ही प्रयागराज पहुंचे हैं और वो सीधे महाकुंभ आए हैं और संगम में डूबकी लगाई है.

संगम में स्नान करने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि, गणतंत्र दिवस के दिन, इस शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है उसमें मुझे आज 11 डुबकी लगाने का मौका मिला. आज के दिन यही संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे.

महाकुंभ में स्नान करते अखिलेश यादव (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, जिस समय समाजवादी सरकार थी उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था. यही इस कुंभ की खूबसूरती है कि जो तीनों नदियों का कन्वर्जेंस है वह हमेशा अलग होता है.

बीजेपी की ओर से महाकुंभ को दिव्य और भव्य बताने पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें. यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं.

कुंभ के आयोजन का मौका हमें और नेताजी मुलायम सिंह जी को मिला. कम संसाधन में हमने अच्छी व्यवस्था की थी. 7 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं. लोगों को परेशानी हो रही है.

मुलायम सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं सपा मुखिया ने मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा शिविर में स्थापित मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान अखिलेश यादव से मिलने के लिए सपा समर्थकों की भारी भीड़ शिविर में जुट गई. भीड़ बेकाबू होते भी नजर आई. इससे एक मिनट तक अखिलेश यादव कार में भी बैठे रहे.

अखिलेश यादव के पास तक पहुंचने के लिए उनके समर्थक सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुक्की करने पर भी उतारू हो गए. माल्यार्पण के बाद समर्थक सपा मुखिया के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मशक्कत के बाद उन्हें हटाया. इसके बाद वह रवाना हो सके.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के 5 जन औषधि केंद्रों से मिल रहीं सस्ती दवाएं

यह भी पढ़ें: अनिल राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने का किया स्वागत, बोले- उन्हें सही आंकड़ों का पता चल जाएगा

प्रयागराज: सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में स्नान किया है. अखिलेश यादव ने संगम में आस्थी की डुबकी लगाई है. अखिलेश रविवार को ही प्रयागराज पहुंचे हैं और वो सीधे महाकुंभ आए हैं और संगम में डूबकी लगाई है.

संगम में स्नान करने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि, गणतंत्र दिवस के दिन, इस शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है उसमें मुझे आज 11 डुबकी लगाने का मौका मिला. आज के दिन यही संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे.

महाकुंभ में स्नान करते अखिलेश यादव (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, जिस समय समाजवादी सरकार थी उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था. यही इस कुंभ की खूबसूरती है कि जो तीनों नदियों का कन्वर्जेंस है वह हमेशा अलग होता है.

बीजेपी की ओर से महाकुंभ को दिव्य और भव्य बताने पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें. यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं.

कुंभ के आयोजन का मौका हमें और नेताजी मुलायम सिंह जी को मिला. कम संसाधन में हमने अच्छी व्यवस्था की थी. 7 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं. लोगों को परेशानी हो रही है.

मुलायम सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं सपा मुखिया ने मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा शिविर में स्थापित मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान अखिलेश यादव से मिलने के लिए सपा समर्थकों की भारी भीड़ शिविर में जुट गई. भीड़ बेकाबू होते भी नजर आई. इससे एक मिनट तक अखिलेश यादव कार में भी बैठे रहे.

अखिलेश यादव के पास तक पहुंचने के लिए उनके समर्थक सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुक्की करने पर भी उतारू हो गए. माल्यार्पण के बाद समर्थक सपा मुखिया के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मशक्कत के बाद उन्हें हटाया. इसके बाद वह रवाना हो सके.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के 5 जन औषधि केंद्रों से मिल रहीं सस्ती दवाएं

यह भी पढ़ें: अनिल राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने का किया स्वागत, बोले- उन्हें सही आंकड़ों का पता चल जाएगा

Last Updated : Jan 27, 2025, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.