उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी मेरठ रैली; भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होगा, ये मोदी की गारंटी है, मोदी झुकने वाला नहीं - PM Modi Meerut Rally - PM MODI MEERUT RALLY

PM Modi Meerut Rally
PM Modi Meerut Rally

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 6:01 PM IST

16:50 March 31

कांग्रेस की कुनीतियों की कीमत देश आज तक चुका रहा

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है. जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने की मांग करने के लिए बोलेने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया उनका अपमान किया गया. ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

16:43 March 31

ये चुनाव दो खेमों की लड़ाई, एक भ्रष्टाचार हटाने वाला, दूसरा भ्रष्टाचारी को बचाने वाला

मोदी बोले, मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो कुछ लोग अपना आपा खो दे रहे हैं. मोदी का मंत्र है, भ्रष्टाचार हटाओ! वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. यह चुनाव दो खेमो की लड़ाई है. एक खेमा एनडीए का भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है. दूसरा वह है जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है. मैं भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा. बल्कि, इन भ्रष्टाचारियों ने इन बेईमानों ने जिसका धन लूटा है, उनका धन मैं लौटा रहा हूं. इन लोगों ने मिलकर एक इंडी गठबंधन बना लिया है. इनको लगता है मोदी इससे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. मैं अपने देश को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए हर वो कदम उठाऊंगा जो जरूरी है. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है.

16:36 March 31

लखपित दीदी और नमो ड्रोन दीदी मोदी की गारंटी है

मोदी 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहा है. ये मोदी की गारंटी है. नमो ड्रोन दीदी योजना भी गांव में बहनों का भाग्य बदलने जा रही है. इसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन दिए जा रहे हैं. इन ड्रोन से खेती का भविष्य बदलने वाला हैं. जब गांव की बेटियां ड्रोन पायलट बनेंगी तो उनका गौरव भी बढ़ेगा उनकी कमाई भी बढ़ेगी. किसानी भी सरल हो जाएगी.

16:32 March 31

मोदी का मंत्र कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरे कहते हैं भ्रष्टाचारी को बचाओ

मोदी का मंत्र कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरे कहते हैं भ्रष्टाचारी को बचाओ. इस चुनाव में दो खेमे हैं. एक खेमा भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहा है. तो दूसरा भ्रष्टाचारी को बचाने के चुनाव लड़ रहा है. मोदी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है तो भ्रष्टाचारियों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों ने इंडी गठबंधन बना लिया. मैं अपने देश को भ्रष्टारियों से बचाने के लिए हर कदम उठाने के लिए तत्पर हूं. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही.

16:28 March 31

370 हटाया, जम्मू कश्मीर में होने लगा विकास

महिला आरक्षण, आर्टिकल 370 भी लोगों को असंभव लगता था. 370 हटा और जम्मू-कश्मीर का विकास भी हो रहा है. ये मोदी गरीबी से तपकर आज यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब का दुख, पीड़ा, तकलीफ मोदी समझता है. गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं.

16:25 March 31

मोदी बोले, वन रैंक वन पेंशन हमने लागू कराया

हमारे देश में हमारी सेना को वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी कितने वादे किए गए. कभी देश में ये लागू होगा इसकी सैनिकों ने आशा छोड़ दी थी लेकिन हमने इसे लागू किया. साथ ही पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिया. तीन तलाक के खिलाफ एक सख्त कानून असंभव लगता था. लेकिन आज कानून बना और करोड़ों महिलाओं की सुरक्षा भी कर रहा है.

16:22 March 31

लोग राम मंदिर निर्माण को असंभव मानते थे, आज मंदिर बनकर तैयार है

मोदी को आज के साथ आने वाली पीढ़ियों की चिंता है. आने वाली पीढ़ियों को अपनी ऊर्जा न खपानी पड़े, इसका भी इंतजाम कर रहा हूं. इन 10 सालों में ऐसे कई काम हुए हैं जिनको पहले असंभव मान लिया गया था. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा. ये लोगों को असंभव लगता था. आज मंदिर भी बना है और रोज लाखों लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली.

16:14 March 31

मेरठ से मेरा खास रिश्ता, पिछले दो चुनाव का अभियान भी यहीं से शुरू करने का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मंच से चौधरी चरण सिंह को याद किया और जनता को संबोधित करना शुरू किया. सबको राम-राम कहा और बोले, मेरठ से मेरा खास रिश्ता है. पिछली बार भी औघड़नाथ की इसी धरती से रैली का आगाज करने का सौभाग्य मिला और इस बार भी. 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने या सांसद बनाने का नहीं बल्कि विकास बनाने का है.

16:07 March 31

सीएम योगी बोले, ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट का है

सीएम योगी ने मंच से कहा कि चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न का सम्मान देकर किसानों का जो सम्मान हुआ है उसके लिए पूरा देश कृतज्ञता प्रकट करता है. पीएम मोदी ने हमें एक नए भारत का दर्शन कराया है. ये हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मेरठ की भूमि को चुना है. मेरठ को इतनी सारी सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट का चुनाव है.

15:54 March 31

जयंत बोले, पीएम मोदी न होते तो चौधरी साहब को भारत रत्न न मिलता

जयंत चौधरी ने मंच से जनता का अभिवादन किया और कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि देश और किसान के लिए चौधरी चरणसिंह का क्या योगदान रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ चौधरी साहब ने आवाज उठाई. जयंत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी न होते तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न न मिलता.

15:44 March 31

मंच पर हल और बल्ला देकर नेताओं ने पीएम मोदी का किया स्वागत

मंच पर हल और बल्ला देकर नेताओं ने पीएम मोदी का किया स्वागत

पीएम मोदी का मंच पर मौजूद नेताओं ने बल्ला, हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर स्वागत किया. अनुप्रिया पटेल भी पीएम मोदी के पास पहुंचीं और उनका अभिवादन किया. मांच पर मौजूद महिला नेताओं ने फूलमाला से पीएम का स्वागत किया.

15:38 March 31

पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ पहुंचे. मंच पर सीएम योग आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनका जोरदार स्वागत किया.

15:34 March 31

सीएम योगी और जयंत चौधरी समेत पूरा NDA मंच पर आया

जयंत चौधरी

सीएम योगी, ओपी राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, मेरठ के प्रत्याशी अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, हरियाणा के सीएम नायाब सैनी मंच पर पहुंचे. पीएम मोदी का इंतजार.

15:20 March 31

जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और ओमप्रकाश राजभर भी पीएम के साथ मंच करेंगे साझा

जयंत चौधरी

पीएम मोदी को देखने के लिए लोग मेरठ के आसपास के जिलों से आना शुरू हो चुके हैं. आज पीएम के साथ मंच पर रालोद के अध्यक्ष जयन्त चौधरी भी होंगे. यही नहीं इस रैली में अनुप्रिया पटेल और ओमप्रकाश राजभर भी नजर आने वाले हैं. रैली का नाम भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह रखा गया है. वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चौधरी चरण सिंह का बैनर लगाया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पश्चिम के किसानों को लुभाने की कोशिश है.

14:37 March 31

मेरठ से पीएम मोदी पूरे देश के देंगे एक बड़ा संदेश

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ से लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद करेंगे. हर लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी से ही पूरे देश में चुनाव का माहौल गर्माने आ रहे हैं. मेरठ की रैली से जहां पीएम मोदी एक बड़ा संदेश देंगे, वहीं पश्चिम यूपी की 27 सीटों पर एक साथ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे. मोदी की रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है.

Last Updated : Mar 31, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details