दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी, खड़गे और राहुल गांधी की एक साथ हुई बैठक, लिया ये निर्णय - MODI KHARGE RAHUL

पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने एक साथ बैठक की. इसका उद्देश्य नियुक्ति से संबंधित था.

PM Modi, Kharge
पीएम मोदी, खड़गे (ANI)

By PTI

Published : Dec 18, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति ने बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अगले अध्यक्ष का चयन करने के लिए बैठक की. सूत्रों ने यह जानकार दी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी क्रमशः राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में बैठक में शामिल हुए.

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक जून को पूरा होने के बाद से एनएचआरसी अध्यक्ष का पद रिक्त है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मिश्रा ने अधिकारों की पैरवी करने वाले निकाय के आठवें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और जून 2021 में उन्हें इसके शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया.

एनएचआरसी को नियंत्रित करने वाले कानून के अनुसार, निकाय के प्रमुख का चयन करने वाली समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं, तथा लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति इसके सदस्य होते हैं.

न्यायमूर्ति मिश्रा के पद छोड़ने के बाद एनएचआरसी की सदस्य विजया भारती सयानी इसकी कार्यवाहक अध्यक्ष बनीं. चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश या शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को एनएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. पूर्व प्रधान न्यायाधीश एच.एल. दत्तू और के.जी. बालाकृष्णन उन लोगों में से हैं जो अतीत में आयोग का नेतृत्व कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :'मैं सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह- AMIT SHAH PRESS CONFERENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details