बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

PM Modi Bihar Visit : बेगूसराय में पीएम मोदी बोले- 'बिहार का विकास होने पर ही देश का विकास होगा'

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद वह बेगूसराय पहुंचे. जानें पल-पल के अपडेट्स

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 6:11 PM IST

पीएम मोदी का स्वागत

औरंगाबाद/बेगूसराय :बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आर्लेकर ने गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए. औरंगाबाद के बाद पीएम और सीएम बेगूसराय पहुंचे.

PM Modi Bihar Visit, Live Updates :

  • ''यह वादा नहीं है, यह संकल्प है, यह मिशन है. आज जो यह प्रोजेक्ट बिहार को मिले हैं, देश को मिले हैं वह इसी दिशा में बहुत बड़ा कदम हैं. बरौनी का जो कारखाना बन्द पड़ चुका था, मैंने उसे फिर से चालू करने की गारंटी दी थी. मोदी ने आपके आशीर्वाद से वह गारंटी भी पूरी कर दी.''- बेगूसरास में पीएम मोदी
  • बेगूसराय में पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब बिहार और यह पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब भारत भी सशक्त रहा है. जब बिहार में स्तिथियाँ खराब हुई, तब देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा. इसीलिए मैं बेगूसराय से पूरी बिहार की जनता को कहता हूं कि बिहार विकसित होगा, तभी देश भी विकसित होगा. आज के ये प्रोजेक्ट, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगे. आज की ये परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएंगी.
  • ''आज की यह परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएगी. आज बिहार को नई ट्रेन सेवाएं मिली हैं. ऐसे ही काम हैं, जिसके कारण आज देश पूरे विश्वास से कह रहा है, बच्चा-बच्चा कह रहा है, गांव भी कह रहा है, शहर भी कह रहा है, अबकी बार मोदी सरकार, NDA सरकार 400 पार.''- बेगूसरास में पीएम मोदी
  • एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश यह दिखाता है कि भारत का सामर्थ्य कितना बढ़ रहा है. इससे बिहार के नौजवानों को यहीं पर नौकरी के अनेकों नए अवसर बनेंगे. आज के यह प्रोजेक्ट भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगे.
  • आज यहां से बिहार सहित पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. पहले ऐसे कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में होते थे लेकिन आज मोदी दिल्ली को बेगूसराय ले आया है.
  • बेगूसराय में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी विशाल संख्या में आप जनता जनार्दन, आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. बेगूसराय की धरती प्रतिभावान युवाओं की धरती है. इस धरती ने हमेशा देश के किसान और मजदूरों को मजबूत किया है. अब इस धरती का पुराना गौरव फिर लौट रहा है.
  • बेगूसराय में पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार का विकास होने पर ही देश का विकास होगा'
  • बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया. बोले- 'मोदी दिल्ली को बेगूसराय ला दिया'
  • बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 36 परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. इन सभी परियोजनाओं की लागत 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए है. इसके साथ ही एक तेल वाहक जाहज एवं 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है. पशु पालकों की सुविधा के लिए भी कई काम किए जा रहे हैं.''
  • औरंगाबाद में पीएम मोदी बोले- बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है. बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है. बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है.
  • पीएम मोदी- एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे. एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं.
  • बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं. अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.
  • बिहार में जब पुराना दौर था. राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था. बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- "बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है. इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है. आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है.''
  • औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं.
  • ज्ञान की धरती बिहार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. औरंगाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में 21000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे और इधर-उधर जाने वाले नहीं है आपके साथ रहेंगे.
  • आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी, बिहार की पावन धरती पर आकर हजारों करोड़ों रुपयों की शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है, देश के सबसे लोकप्रिय नेता आज हमारी पावन धरती पर आए हैं। हम सभी लोग मिलकर इनका स्वगात करें- सम्राट चौधरी
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Last Updated : Mar 2, 2024, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details