ETV Bharat / state

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार - GANJA IN MOTIHARI

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने दो नेपाली तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में एक करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार
मोतिहारी में एक करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 10:58 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मेहसी थाना क्षेत्र में एक तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है. जब्त गांजा का वजन लगभग 834 किलोग्राम है. पुलिस ने टैंक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं.

मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गांजा की खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाए गए थे. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को खंगाल रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

मोतिहारी में गांजा बरामद
मोतिहारी में गांजा बरामद (ETV Bharat)

नेपाल से आया था तेल टैंकर: एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क पर एनएच 27 किनारे छापेमारी कर एक तेल टैंकर को सर्च किया गया. तेल टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा छुपाकर रखा गया था. टैंकर समेत गांजा को जब्त कर लिया गया है. साथ ही टैंकर के चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

टैंकर से गांजा की तस्करी: गिरफ्तार टैंकर चालक मंजीत तमांग नेपाल के धांदिग जिला स्थित मधिवेशी थाना क्षेत्र के धांदिग बागमति वार्ड नंबर दो का रहने वाला है. वहीं उपचालक निमा सिंह तमांग भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों खाली तेल टैंकर से गांजा की तस्करी कर बेगूसराय ले जा रहे थे.

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मेहसी थाना क्षेत्र में एक तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है. जब्त गांजा का वजन लगभग 834 किलोग्राम है. पुलिस ने टैंक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं.

मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गांजा की खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाए गए थे. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को खंगाल रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

मोतिहारी में गांजा बरामद
मोतिहारी में गांजा बरामद (ETV Bharat)

नेपाल से आया था तेल टैंकर: एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क पर एनएच 27 किनारे छापेमारी कर एक तेल टैंकर को सर्च किया गया. तेल टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा छुपाकर रखा गया था. टैंकर समेत गांजा को जब्त कर लिया गया है. साथ ही टैंकर के चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

टैंकर से गांजा की तस्करी: गिरफ्तार टैंकर चालक मंजीत तमांग नेपाल के धांदिग जिला स्थित मधिवेशी थाना क्षेत्र के धांदिग बागमति वार्ड नंबर दो का रहने वाला है. वहीं उपचालक निमा सिंह तमांग भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों खाली तेल टैंकर से गांजा की तस्करी कर बेगूसराय ले जा रहे थे.

"तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया गया है.टैंकर के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में मिला एक करोड़ का गांजा, नेपाल से तेल टैंकर में लाया, गैरेज में गाड़ दिया - Motihari Ganja

मोतिहारी में मुखिया निकला गांजा तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया बर्खास्त तो अपनाया जुर्म का रास्ता - Ganja recovered in Motihari

मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर SSB की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.