नई दिल्ली/मॉस्को: मोरक्को में पंजीकृत एक DF-10 विमान रविवार सुबह बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जिबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सात रूसी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. अफगानिस्तान स्थित समाचार पोर्टल टोलोन्यूज ने पहले दावा किया था कि दुर्भाग्यपूर्ण विमान एक भारतीय यात्री उड़ान थी. हालांकि, देश में उड़ान सेवाओं के शीर्ष नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह भारतीय विमान नहीं था. विमान में सात रूसी सवार थे जिनकी मौत हो गई.
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह यह विमान थाईलैंड से मॉस्को के लिए उड़ान भरने वाली एक एयर एम्बुलेंस थी. इस विमान में भारत में बिहार के गया हवाई अड्डे पर ईंधन भरा था.
डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि जो विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जिबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह मोरक्को में पंजीकृत डीएफ-10 विमान था. अधिकारी ने कहा कि हमें दुर्घटना में शामिल विमान के संबंध में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य विमानन निकायों से पुष्टि मिल गई है. इसकी पहचान मोरक्को-पंजीकृत डीएफ-10 विमान के रूप में की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी बताया कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान न तो 'भारतीय अनुसूचित विमान था और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान' था. इसकी पुष्टि हुई कि यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है.