उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट ने कहा- बिना शोध और जांच के दाखिल की जा रहीं जनहित याचिकाएं, 75 हजार रुपये हर्जाने के साथ खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आधी-अधूरी जानकारी के साथ दाखिल जनहित याचिका 75 हजार रुपये हर्जाने के साथ खारिज की.

Photo Credit- ETV Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 24 hours ago

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आधी अधूरी जानकारी और बिना शोध के जनहित याचिका दाखिल करने के बढ़ते चलन पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इन दोनों बिना रिसर्च और जांच के जनहित याचिका दाखिल करने का चलन तेजी से बढ़ा है. कुछ याचिकाएं आधी-अधूरी जानकारी और बिना तथ्यों के दाखिल की जा रही हैं. ऐसी याचिका जनहित याचिकाएं नहीं है. यह याचिकाएं किसी निजी हित की पूर्ति या व्यक्तिगत विवाद के समाधान के लिए जनहित याचिका के रूप में दाखिल की जाती हैं, विशेषकर सर्विस मामलों में.

कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ प्रयागराज के आशीष कुमार की ओर से दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी. साथ ही एकल न्याय पीठ द्वारा लगाए गए 75 हजार रुपये हर्जाने के आदेश को भी बरकरार रखा. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने दिया.

जनहित याचिका एकल न्याय पीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई थी. इससे पूर्व इसी याचिका पर न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने सुनवाई की. याचिका में मांग की गई थी की एक तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए. विपक्षी ने कोर्ट में बताया कि याचिका में जिस आदेश को चुनौती दी गई है. उस आदेश को हाईकोर्ट पहले ही रद्द कर चुका था. कोर्ट कहा कि याची ने इस तथ्य की जानकारी करने का कोई प्रयास नहीं किया और बिना पूरी जानकारी के याचिका दाखिल कर दी. एकल पीठ ने 75 हजार रुपये हर्जाने के साथ याचिका खारिज कर दी. इसके खिलाफ याची ने खंडपीठ में अपील की थी.

याची का कहना था कि उसे हाईकोर्ट द्वारा आदेश रद्द किए जाने की जानकारी नहीं थी. इस पर खंडपीठ ने कहा कि याची का यह कहना यह साबित करता है कि उसने कोई रिसर्च नहीं किया और ना ही याचिका दाखिल करने से पूर्व कोई जांच की. जबकि वह खुद को समाचार पत्र का संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता बताता है. कोर्ट ने कहा कि एक बार यह साबित हो गया कि याचिका उसे आदेश के खिलाफ दाखिल की गई है, जिसे हाई कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है तो एकल पीठ द्वारा हर्जाना लगाए जाने का आदेश सही है.

ये भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा की SIT से जांच कराने की मांग वाली याचिका खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details