पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी 'जन विश्वास यात्रा'शुरू की. उन्होंने कहा कि 'मां की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और हमारे लोकधर्म की प्रधानता के साथ आज हम लोगों के बीच जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले अपने आवास पर शिवलिंग का अभिषेक किया और पूजा की. यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने सभी का आशीर्वाद लिया. माता-पिता और ईश्वर सबके सामने अपना सिर झुका कर यात्रा के सफल होने की कामना की.
"जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है. नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने गाय को खिलाया चारा: हिंदू धर्म में गाय को मां तुल्य माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य से पहले गाय की पूजा को शुभ माना जाता है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया.
तेजस्वी ने की भोले शंकर की पूजा:इस दौरान तेजस्वी यादव ने भोलेनाथ की पूजा भी की. पूरे विधि विधान से उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और यात्रा को सफल मनाने की कामना की. उनके साथ लालू और राबड़ी ने भी ईश्वर से बेटे की यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की दुआ की.
साईं दरबार में तेजस्वी:भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ ही तेजस्वी ने साईं दरबार में भी मत्था टेका. पूरे रीति रिवाज से उन्होंने साईं बाबा की पूजा की.
बेटी कात्यायनी को किया लाड:तेजस्वी यादव दस दिन की यात्रा पर निकले हैं. ऐसे में दस दिन तक वो अपनी लाडली से दूर रहेंगे. यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी ने अपनी बिटिया कात्यायनी को ढेर सारा प्यार किया. उसे मीडियो के लोगों से भी मिलवाया.