गुमलाः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित विकास भारती के मुख्यालय में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने अतिथियों का परिचय कराया. इसके साथ ही विकास भारती संस्था द्वारा गरीबों के लिए द्वारा चलाए जा कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गांव से शुरू होकर देश का विकास कैसे सामूहिक प्रयास से किया जाए, इस बारे में जानकारी दी.
अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि प्रगति का कोई अंत नहीं, आज लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं. वह यहीं नहीं रुकते, फिर वह देवता बनना चाहते हैं, फिर भगवान लेकिन भगवान कहते हैं कि वे विश्वरूप हैं. यह कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं, क्योंकि विकास का कोई अंत नहीं है. हमें यह सोचना चाहिए कि हमेशा और अधिक की गुंजाइश होती है, कार्यकर्ताओं को यह समझना चाहिए. हमें हमेशा और अधिक के लिए प्रयास करना चाहिए. उनके बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
समग्र विकास व पौधारोपण का शुभारंभ
इस कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विकास भारती द्वारा एक माह तक चलाए जाने वाले पर्यावरण जागरण अभियान के लिए नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया. गुमला दौरे के दौरान मोहन भागवत ने गांव के समग्र विकास पर ग्राम प्रधान और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से विचार-विमर्श किया. विकास भारती बिशुनपुर के मुख्यालय परिसर में आयोजित ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मोहन भागवत ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में असुर समुदाय की छात्राओं ने असुर भाषा में स्वागत गीत गाया और आदिवासी पत्तों की टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया.