पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के निजी स्कूल के गटर से 4 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के मामले में पुलिस ने देर शाम शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार है. गिरफ्तार दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने माना है कि बच्चे को स्कूल में काफी चोट लग गई थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की जगह दोनों मां बेटे मिलकर स्कूल के सेप्टिक टैंक में डाल दिया, जिससे उस मासूम बच्चे मौत हो गई.
स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे ने कबूला गुनाह: दोनों आरोपियों ने पुलिस के ये भी बताया कि स्कूल में सीसीटीवी से लेकर खून के दाग-धब्बों को भी उन्होंने मैनेज किया. 10 मिनट के फुटेज को डिलीट किया वहीं खून के निशान को धो दिया. फिलहाल प्रिंसिपल और उसके बेटे दोनों को गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
4 साल के बच्चे का गटर से बरामद हुआ था शव : बता दें कि पटना में दीघा थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के गटर से पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार (4 साल) का शव तड़के सुबह 3 बजे बरामद हुआ. वह मासूम बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता था. जब बृहस्पतिवार को बच्चा देर रात तक इस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू की. वहीं बच्चे का शव को स्कूल के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की, बिल्डिंग में आग लगा दी.