नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता कोडिक्कुन्निल सुरेश की जगह भ्रातृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. इसको लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठने का फैसला किया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि आठ बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाकर परंपरा को तोड़ा गया है. कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ दलित सांसद कोडिक्कुन्निल सुरेश की जगह मेहताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के केंद्र सरकार के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा की गई नियुक्ति वरिष्ठ सदस्य को नियुक्त करने की पारंपरिक प्रथा से अलग है.
'रीति-रिवाजों का उल्लंघन'
मामले में के सुरेश ने कहा, "हम दावा कर रहे हैं कि आठ बार के सांसद को प्रोटेम स्पीकर होना चाहिए. उन्होंने (बीजेपी) गलत किया है और अब पूरा देश सरकार के फैसले की आलोचना कर रहा है. वहीं, कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी परंपराओं और रीति-रिवाजों का उल्लंघन किया है. भारत की संसद से जुड़ी कुछ रीति-रिवाज हैं और हमेशा सबसे वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर बनने का मौका दिया जाता है, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो.