बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पूर्णिया में पुलिस ने गाड़ी रोककर की जांच तो बीच सड़क धरने पर बैठे पप्पू यादव, समर्थकों ने लगाए नारे - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है. पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया और पप्पू यादव को उतार दिया. पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क बैठकर विरोध जताने लगे. पप्पू यादव ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में सड़क पर बैठे पप्पू यादव
पूर्णिया में सड़क पर बैठे पप्पू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 6:41 PM IST

पूर्णिया में सड़क पर बैठे पप्पू यादव

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लोकसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले सियासी संग्राम मच गया है. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की गाड़ी रोक दिया है. पुलिस प्रसासन ने उनकी गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो पप्पू यादव ने अपना विरोध जताया और सड़क पर बैठकर अपना विरोध जताया. बता दें कि कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में पप्पू यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पप्पू यादव को बेवजह रोकने का आरोप लगा.

कटिहार में पप्पू यादव की गाड़ी को पुलिस ने रोका:बताया जाता है कि निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव को पुलिस ने उनकी गाड़ी से उतार दिया. पुलिस ने उनकी चार गाड़ियों को जब्त कर लिया. वहीं प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव बिना अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ियों से घूम रहे थे. इस लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज की जाएगी.

समर्थकों को साथ सड़क पर बैठै पप्पू यादव:वहीं पप्पू यादव का कहना है कि वह अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है, जिस कारण वह दिघरी चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. विरोध करने के मामले पर पप्पू यादव ने प्रशासन पर गलत बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कैंडिडेट को जाने का अधिकार है. मेरे साथ दो गाड़ी सिक्योरिटी की और मेरी निजी गाड़ी थीहालांकि, प्रशासन का कहना यह है पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details