मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

पन्ना हादसे में सीमेंट कंपनी ने तय की मुआवजा राशि, मृतकों में तीन बिहार के निवासी - PANNA CEMENT FACTORY ACCIDENT

पन्ना सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में मृतकों और घायलों को कंपनी मुआवजा देगी. मृतक 4 मजदूरों में तीन बिहार के रहने वाले हैं.

PANNA CEMENT FACTORY ACCIDENT
पन्ना हादसे में सीमेंट कंपनी ने तय की मुआवजा राशि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 7:13 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 8:26 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश की हीरानगरी पन्ना में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के पगरा गांव में मौजूद सीमेंट फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से की छत गिर गई. घटना में करीब 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा था. बता दें सीमेंट कंपनी ने मृतकों को मुआवजा राशि और अन्त्येष्टि यानि अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

मृतकों में 3 मजदूर बिहार और एक पन्ना से

बताया जा रहा है हादसे में मृतक चारों मजदूर की पहचान हो गई है. चार मृतकों में से तीन बिहार के पूर्णिया के निवासी थे. जबकि एक पन्ना का था. मजदूरों के नाम-

  1. अंसार आलम 34 साल, पूर्णिया बिहार
  2. मसूद 36 साल पूर्णिया बिहार
  3. मुस्फिर 36 साल पूर्णिया बिहार
  4. रोहित खरे 32 साल सिमरिया पन्ना के निवासी थे

मृतकों को 18-18 लाख मुआवजा देगी कंपनी

इस हादसे को लेकर सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने राहत राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिवार वालों को मौके पर ले जाया गया. उनसे एसपी और एडीएम ने व्यक्तिगत चर्चा की. इसके बाद मुआवजा व अन्य राशि तय की गयी है. बता दें मृतकों को 18-18 लाख रुपये व बीमा राशि 4 लाख सीमेंट कंपनी देगी. साथ ही अन्त्येष्टि सहायता राशि 50-50 हजार दिया जाएगा. इसके अलावा सभी घायलों को 1-1 लाख रुपए, पूरे इलाज का खर्च और इलाज के दौरान का पूरा वेतन भी सीमेंट कंपनी देगी. साथ ही परिवहन का खर्च भी कंपनी वहन करेगी.

पन्ना हादसे पर प्रशासन का बयान (ETV Bharat)

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस बात की जानकारी छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार ने दी. डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि "कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 18 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी ने ली है. इसके साथ ही सिमरिया थाने में दोषियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कठोर कार्रवाई भी की जा रही है."

सीमेंट फैक्ट्री में चार मजदूरों की मौत (ETV Bharat)

सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत गिरने से हादसा

बता दें पन्ना के अमानगंज तहसील स्थित पगरा गांव में सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का काम चल रहा था. जिसमें पांचवी मंजिल की छत की ढलाई का काम चल रहा था. अचानक निर्माणाधीन हिस्से की छत भरभराकर गिर गई. घटना में कई मजदूर मलबे में दब गए थे. सूचना मिलते ही पन्ना प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी. राहत बचाव दल ने मलबे से घायल मजदूरों को निकाल कर तुरंत कटनी जिला अस्पताल में भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सीमेंट फैक्ट्री की निर्माणाधीन छत गिरी (ETV Bharat)

अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने बताया कि "सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में गुरुवा सुबह करीब 10 बजे दूसरी यूनिट की पांचवी मंजिल की निर्माणाधीन छत गिरने से हादसा हो गया. जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए कटनी जिले में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2025, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details