पन्ना: मध्य प्रदेश की हीरानगरी पन्ना में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के पगरा गांव में मौजूद सीमेंट फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से की छत गिर गई. घटना में करीब 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा था. बता दें सीमेंट कंपनी ने मृतकों को मुआवजा राशि और अन्त्येष्टि यानि अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
मृतकों में 3 मजदूर बिहार और एक पन्ना से
बताया जा रहा है हादसे में मृतक चारों मजदूर की पहचान हो गई है. चार मृतकों में से तीन बिहार के पूर्णिया के निवासी थे. जबकि एक पन्ना का था. मजदूरों के नाम-
- अंसार आलम 34 साल, पूर्णिया बिहार
- मसूद 36 साल पूर्णिया बिहार
- मुस्फिर 36 साल पूर्णिया बिहार
- रोहित खरे 32 साल सिमरिया पन्ना के निवासी थे
मृतकों को 18-18 लाख मुआवजा देगी कंपनी
इस हादसे को लेकर सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने राहत राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिवार वालों को मौके पर ले जाया गया. उनसे एसपी और एडीएम ने व्यक्तिगत चर्चा की. इसके बाद मुआवजा व अन्य राशि तय की गयी है. बता दें मृतकों को 18-18 लाख रुपये व बीमा राशि 4 लाख सीमेंट कंपनी देगी. साथ ही अन्त्येष्टि सहायता राशि 50-50 हजार दिया जाएगा. इसके अलावा सभी घायलों को 1-1 लाख रुपए, पूरे इलाज का खर्च और इलाज के दौरान का पूरा वेतन भी सीमेंट कंपनी देगी. साथ ही परिवहन का खर्च भी कंपनी वहन करेगी.