नालंदा:देश भर में ईद का त्योहार आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, शाही जामा मस्जिद सहित जिले के विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई. सबसे ज्यादा भीड़ व आखिरी नमाज बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह में देखने को मिली. जहां बड़ी दरगाह के पीर साहब ने आम लोगों के साथ ईद की नमाज अदा कर, ऊपर वाले से देशवासियों की तरक्की व आपसी भाईचारा बनी रहने के लिए दुआएं मांगी.
दरगाह में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा:इसके साथ ही बड़ी दरगाह में कुछ नमाजियों ने फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया है. इस मौके पर बड़ी दरगाह के पीर साहब ने कहा कि रमजान का एक महीना अल्लाह ने पूरा करवाया. आज उन्हें शुक्रिया अदा करने का दिन है. जिस तरह एक महीना गुजरा है वो दुआ करते है कि वैसे ही एक साल भी गुजरेगा. लोगों को उन्होंने सलाह दी कि बुरी चीजों से दूर रहे और सभी के साथ अच्छा सलूक करें. वहीं लोगों के दिलो को खुश करना सबसे बड़ी इबादत है .