बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के नालंदा में ईद की नमाज में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, मांगी खुशहाली की दुआ - EID 2024 - EID 2024

Palestinian Flag Waved In Nalanda: नालंदा में ईद-उल-फितर पर गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. वहीं इस दौरान नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और उसके खुशहाली की दुआ मांगी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 1:45 PM IST

नालंदा में ईद पर अमन चैन की दुआ

नालंदा:देश भर में ईद का त्योहार आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, शाही जामा मस्जिद सहित जिले के विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई. सबसे ज्यादा भीड़ व आखिरी नमाज बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह में देखने को मिली. जहां बड़ी दरगाह के पीर साहब ने आम लोगों के साथ ईद की नमाज अदा कर, ऊपर वाले से देशवासियों की तरक्की व आपसी भाईचारा बनी रहने के लिए दुआएं मांगी.

दरगाह में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा:इसके साथ ही बड़ी दरगाह में कुछ नमाजियों ने फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया है. इस मौके पर बड़ी दरगाह के पीर साहब ने कहा कि रमजान का एक महीना अल्लाह ने पूरा करवाया. आज उन्हें शुक्रिया अदा करने का दिन है. जिस तरह एक महीना गुजरा है वो दुआ करते है कि वैसे ही एक साल भी गुजरेगा. लोगों को उन्होंने सलाह दी कि बुरी चीजों से दूर रहे और सभी के साथ अच्छा सलूक करें. वहीं लोगों के दिलो को खुश करना सबसे बड़ी इबादत है .

नालंदा में ईद की नमाज

प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश:सभी धर्म के लोगों का सम्मान करना अच्छे से मिलकर रहना अल्लाह ने फरमाया है. आपसी भाईचारा, प्रेम और इंसानियत के रास्ते पर ही चल कर मुल्क की तरक्की हो सकती है. वहीं ईद को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से चौकस काम किया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और आगामी लोकसभा चुनाव व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रही.

"ईद की खुशी रोजा रखने में होती है. ऊपर वाले ने हिम्मत दी तो हमने एक महीना रोजा रखा. हमे सभी से प्यार करना चाहिए, लोगों के दिलों को खुश करना चाहिए, यही ईद का असली पैगाम है."-पीर साहब

मस्जिदों में अदा की गई नमाज

पढ़ें-पटना गांधी मैदान में लोगों ने अदा की ईद की नमाज, सीएम नीतीश भी हुए शामिल - Eid 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details