पटना: बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 6 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी क्षेत्र में वज्रपात और बारिश का असर बिहार में देखने को मिल सकता है. इस कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रह सकता है.
बारिश को लेकर अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार 5 से 6 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के अधिकांस हिस्से में मध्यम से तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. राज्य के उत्तरी भाग में घना कोहरा को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम पूर्वानुमान (04 फरवरी 2025 ).
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) February 4, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/RTyozH9JO2
पश्चिमी विक्षोभ का असर: 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा. इससे पहले 5 फरवरी को पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में वज्रपात और बारिश की संभावना है. हालांकि बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में मौसम बदलने के कारण इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है.
सहरसा में सबसे ज्यादा ठंड: बिहार के सहरसा में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज की गयी. सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को मधेपुरा, गोपालगंज, जीरादेई(सिवान), छपरा, वैशाली, किशनगंज, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, सासाराम, नालंदा, शेखपुरा, बांका, डेहरी(रोहतास), औरंगाबाद, गया में 2.4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आयी.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/aHssSnyBIP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 4, 2025
पूर्णिया में सबसे ज्यादा कोहरा: आईएमडी की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार 4 फरवरी को सबसे ज्यादा कोहरा बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला. पूर्णिया में दृश्यता 0 मीटर दर्ज किया गया. पूर्णिया में पंजाब के बराबर कोहरा का प्रकोप देखा गया. पजाब के अमृतसर और लुधियाना में भी दृश्यता 0 मीटर रहा.
आज, 04 फरवरी 2025 को 0830 बजे IST पर हवाई अड्डों एवं मौसम वेधशालाओं पर दर्ज की गई दृश्यता
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 4, 2025
Reported Visibility at Airports/Observatories at 0830 hrs IST of today, 04th February 2025#fog #weatherupdate #IMDWeatherUpdate #mausam #mausm #Punjab #bihar #Meghalaya @DGCAIndia… pic.twitter.com/QWBECVMykc
ये भी पढ़ें: