बांका: बिहार के बांका में एक दारोगा और एक महिला कांस्टेबल की शादी चर्चा का विषय बन गई है. इन दोनों का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उनके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. दोनों फैमिली के बीच जारी हाई वोल्टेज ड्रामा के बावजूद आखिरकार दोनों ने देवघर स्थित बाबाधाम जाकर सात फेरे ले लिए.
दारोगा ने महिला कांस्टेबल से रचाई शादी: बांका जिला के बेलहर थाना में पदस्थापित पीएसआई राजेश कुमार और चांदन थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था. पिछले तीन दिनों से जारी 'हाई वोल्टेज ड्रामा' के बाद सोमवार को बाबा बैजनाथ मंदिर में जाकर दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए.
![Banka SI and constable got married](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/23476668_uuuuu.jpg)
रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे घरवाले: राजेश कुमार और स्वीटी कुमारी की शादी के लिए उनके परिवार के लोग तैयार नहीं थे. एक तरफ जहां पीएसआई के घरवाले महिला कांस्टेबल से किसी भी हाल में शादी नहीं कराने की जिद पर अड़े थे, वहीं महिला कांस्टेबल ने किसी भी सूरत में राजेश से ही शादी करने के लिए अड़ गई थी. दोनों ही परिवारों के बीच पिछले तीन दिनों से बवाल मचा हुआ था.
बाबाधाम में लिए सात फेरे: इसी बीच सोमवार की देर रात देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर मे दोनों प्रेमी युगल ने राजी-खुशी शादी रचा ली. ये शादी पूरी तरह से दहेज रहित थी. इस शादी में एसडीपीओ और चांदन थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी गवाह बने और दोनों के वैवाहिक बंधन मे बंध जाने की बधाई दी. अब इस शादी की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढे़ं:
Bettiah News: ग्रामीणों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, आपत्तिजनक हालत में गांव के लोग ने पकड़ा
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई पिटाई, फिर महिला थाना में शादी