दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कांग्रेस में टिकट संकट, कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा - Kolar congress ticket crisis

Congress leader threaten to quit after ticket allocation crisis: लोकसभा टिकट के मुद्दे पर मंत्री समेत कोलार लोकसभा क्षेत्र के विधायक इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं. हालांकि कोलार प्रभारी मंत्री बैराती सुरेश का कहना है कि मंत्री और विधायकों को मनाने की कोशिश की जा रही हैं

Lok Sabha Election kolar 2024
लोक सभा चुनाव कोलार 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:30 PM IST

कोलार (कर्नाटक) :लोकसभा टिकटों के बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति दूसरे स्तर पर पहुंच गई है, इससे कोलार की राजनीति में हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि लोकसभा टिकट के मुद्दे पर मंत्री समेत कोलार लोकसभा क्षेत्र के विधायक इस्तीफा देने को तैयार हैं. इनमें मंत्री सुधाकर, कोलार विधायक कोथुर मंजूनाथ, मालूर विधायक नंजे गौड़ा, एमएलसी नसीर अहमद और अनिल कुमार ने स्पीकर से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा है.

कोट्टूर मंजूनाथ का बयान

कोलार लोकसभा क्षेत्र में एससी दक्षिणपंथी वोट अधिक हैं. इसलिए, पूर्व स्पीकर रमेश कुमार, विधायक नंजे गौड़ा, एस.एन. इस लोकसभा चुनाव में एससी दक्षिणपंथी को टिकट देने पर जोर दिया. नारायणस्वामी ने एमएलसी नजीर अहमद और अनिल कुमार के साथ मिलकर आलाकमान से मांग की. इसके अलावा एससी दक्षिणपंथी ने शुरू से ही इसकी अनुमति नहीं दी. लेकिन कहा जा रहा है कि केएच मुनियप्पा के रिश्तेदार चिक्कापेद्दन्ना का टिकट फाइनल है. उन्होंने कहा, इसलिए हमने इस्तीफे की पेशकश की है और विधानसभा अध्यक्ष से समय मांगा है.

विधायकों को मनाने की कोशिश

कोलार प्रभारी मंत्री बैराती सुरेश को मनाने की कोशिश की गई है. अब इस्तीफा देने जा रहे मंत्री और विधायकों को मनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कोलार में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने कोलार के विधायकों और एमएलसी के इस्तीफे पर टिप्पणी की है.

कोलार के पत्रकार भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं बताया कि कौन इस्तीफा देगा. कोई इस्तीफा नहीं देगा सबकी राय में मतभेद के बीच विधायकों ने कुछ प्रत्याशियों के पक्ष में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि हाईकमान के फैसले का हम सभी पालन करेंगे.

इतना ही नहीं सीएम और डीसीएम के नेतृत्व में कोलार जिले के सभी विधायकों की बैठक हुई और प्रत्याशी को जिताने को कहा गया. इस पर सभी ने सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि आज शाम उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने सभी की राय जान ली है.

यह भी पढे़:MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी
Last Updated : Mar 27, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details