ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह का दावा- गोवा में जॉब के नाम पर BJP ने किया भ्रष्टाचार

-गोवा में बेरोजगारी गंभीर समस्या, 'आप' का आरोप -गोवा में पिछले दस सालों से यूवा बेरोजगार

गोवा में भाजपा पर 'आप' द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप
गोवा में भाजपा पर 'आप' द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गोवा में भाजपा द्वारा जॉब के बदले रिश्वत लेने का बड़ा खुलासा किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर के साथ प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा ने गोवा में जॉब के नाम पर महा भ्रष्टाचार किया है, और इस घोटाले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी का भी नाम सामने आया है.

संजय सिंह ने कहा कि गोवा के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी यह खुलासा किया था कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी जॉब देने के बदले रिश्वत खाती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति ने इस घोटाले का खुलासा किया था. उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. यह मुद्दा न केवल गोवा बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है.

गोवा में बेरोजगारी गंभीर समस्या: संजय सिंह ने गोवा के युवाओं की बेरोजगारी की गंभीर समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि गोवा में पिछले 10 सालों में भाजपा ने नौकरी देने के नाम पर भ्रष्टाचार किया. जॉब के बदले रिश्वत लेने वाले इस घोटाले में मुख्यमंत्री की पत्नी, मंत्री और अन्य दलालों के नाम सामने आए हैं.

गोवा में जॉब के नाम पर रिश्वत: संजय सिंह ने बताया कि 2018 में कई विभागों में जॉब देने के नाम पर रिश्वत ली गई, जिसमें गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पौशकर भी शामिल थे. उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया गया, लेकिन बाद में मोदी सरकार ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया. संजय सिंह ने कहा कि जब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संविदा नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया, तो 30,000 आवेदन आए, लेकिन उनमें से 6,000 के फॉर्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था. जिससे यह सिद्ध होता है कि 945 नौकरियां पहले ही तय हो चुकी थीं. और उनके लिए रिश्वत ली जा चुकी थी. संजय सिंह ने कहा कि इस मुद्दे में एक महिला पूजा नायक की भी गिरफ्तारी हुई, जो मुख्यमंत्री से मिली थी और रिश्वत देने की कोशिश कर रही थी. मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि वह महिला उन्हें रिश्वत देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिर भी उसे गिरफ्तार करने में एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा.

आप की स्वतंत्र जांच की मांग: अमित पालेकर ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अगर इस घोटाले में भाजपा के नेताओं का हाथ नहीं है, तो सरकार न्यायिक जांच समिति क्यों नहीं बैठा रही है. उन्होंने मांग की कि इस मामले की पूरी तरह से स्वतंत्र जांच हो और आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाएं. आम आदमी पार्टी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि यह गोवा का अब तक का सबसे बड़ा जॉब स्कैम है और भाजपा ने लगातार घोटाले किए हैं. गोवा का नाम अब 'लैंड और स्कैम' के रूप में जाना जाता है. उन्होंने गोवा के युवाओं को यह संदेश दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी आवाज उठाने के लिए खड़ी है और इस घोटाले की पूरी जांच कराएगी.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गोवा में भाजपा द्वारा जॉब के बदले रिश्वत लेने का बड़ा खुलासा किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर के साथ प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा ने गोवा में जॉब के नाम पर महा भ्रष्टाचार किया है, और इस घोटाले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी का भी नाम सामने आया है.

संजय सिंह ने कहा कि गोवा के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी यह खुलासा किया था कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी जॉब देने के बदले रिश्वत खाती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति ने इस घोटाले का खुलासा किया था. उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. यह मुद्दा न केवल गोवा बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है.

गोवा में बेरोजगारी गंभीर समस्या: संजय सिंह ने गोवा के युवाओं की बेरोजगारी की गंभीर समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि गोवा में पिछले 10 सालों में भाजपा ने नौकरी देने के नाम पर भ्रष्टाचार किया. जॉब के बदले रिश्वत लेने वाले इस घोटाले में मुख्यमंत्री की पत्नी, मंत्री और अन्य दलालों के नाम सामने आए हैं.

गोवा में जॉब के नाम पर रिश्वत: संजय सिंह ने बताया कि 2018 में कई विभागों में जॉब देने के नाम पर रिश्वत ली गई, जिसमें गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पौशकर भी शामिल थे. उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया गया, लेकिन बाद में मोदी सरकार ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया. संजय सिंह ने कहा कि जब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संविदा नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया, तो 30,000 आवेदन आए, लेकिन उनमें से 6,000 के फॉर्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था. जिससे यह सिद्ध होता है कि 945 नौकरियां पहले ही तय हो चुकी थीं. और उनके लिए रिश्वत ली जा चुकी थी. संजय सिंह ने कहा कि इस मुद्दे में एक महिला पूजा नायक की भी गिरफ्तारी हुई, जो मुख्यमंत्री से मिली थी और रिश्वत देने की कोशिश कर रही थी. मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि वह महिला उन्हें रिश्वत देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिर भी उसे गिरफ्तार करने में एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा.

आप की स्वतंत्र जांच की मांग: अमित पालेकर ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अगर इस घोटाले में भाजपा के नेताओं का हाथ नहीं है, तो सरकार न्यायिक जांच समिति क्यों नहीं बैठा रही है. उन्होंने मांग की कि इस मामले की पूरी तरह से स्वतंत्र जांच हो और आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाएं. आम आदमी पार्टी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि यह गोवा का अब तक का सबसे बड़ा जॉब स्कैम है और भाजपा ने लगातार घोटाले किए हैं. गोवा का नाम अब 'लैंड और स्कैम' के रूप में जाना जाता है. उन्होंने गोवा के युवाओं को यह संदेश दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी आवाज उठाने के लिए खड़ी है और इस घोटाले की पूरी जांच कराएगी.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : 7 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.