ETV Bharat / state

भाजपा का 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- दिल्ली के विकास कार्यों में नहीं दे रही अपना हिस्सा - BJP LEADER VIJENDER GUPTA

-केंद्र के साथ दिल्ली सरकार का सहयोग नहीं -कहा, कई विकास कार्यों में नहीं दी गई राशि.

भाजपा का 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप
भाजपा का 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से की धनराशि नहीं दे रही है, जिससे दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं बाधित हो रही हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के लिए सरकार ने अपने हिस्से के सात हजार करोड़ रुपये नहीं दिए. उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली मेट्रो द्वारा 20 नवम्बर, 2024 को दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र का हवाला दिया. इस पत्र में मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर जैसे ऐरोसिटी से तुगलकाबाद, आरके आश्रम से जनकपुरी (वैस्ट) और मुकुंदपुर से मौजपुर के लिए दिल्ली सरकार से 7 हजार करोड़ रुपये की राशि की मांग की गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया.

भाजपा का 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप: विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने अपने संशोधित बजट अनुमान में तो अपने राजस्व खर्चे को बढ़ा लिया, लेकिन मेट्रो परियोजना के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान नहीं किया. उनका कहना है कि यह दिल्ली सरकार की ओर से जानबूझकर किया है, जिससे दिल्लीवासियों को मेट्रो के चौथे फेज की सुविधा नहीं मिल सके.

केंद्र के साथ दिल्ली सरकार का सहयोग नहीं: इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाये जा रहे ईस्टर्न पेरिफेरियल रोड और एनसीआरटीसी के रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए भी अपना हिस्से की धनराशी देने में असफल रही है. यह दिखाता है कि दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर जनहित की परियोजनाओं को लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है.

मुख्यमंत्री आतिशी से मांग: विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा में उपस्थित दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मांग की कि वह जल्द ही दिल्ली सरकार का हिस्सा जारी करें, ताकि दिल्ली की दो करोड़ की जनता के लिए बन रही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके. हालांकि, आतिशी ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से की धनराशि नहीं दे रही है, जिससे दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं बाधित हो रही हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के लिए सरकार ने अपने हिस्से के सात हजार करोड़ रुपये नहीं दिए. उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली मेट्रो द्वारा 20 नवम्बर, 2024 को दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र का हवाला दिया. इस पत्र में मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर जैसे ऐरोसिटी से तुगलकाबाद, आरके आश्रम से जनकपुरी (वैस्ट) और मुकुंदपुर से मौजपुर के लिए दिल्ली सरकार से 7 हजार करोड़ रुपये की राशि की मांग की गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया.

भाजपा का 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप: विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने अपने संशोधित बजट अनुमान में तो अपने राजस्व खर्चे को बढ़ा लिया, लेकिन मेट्रो परियोजना के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान नहीं किया. उनका कहना है कि यह दिल्ली सरकार की ओर से जानबूझकर किया है, जिससे दिल्लीवासियों को मेट्रो के चौथे फेज की सुविधा नहीं मिल सके.

केंद्र के साथ दिल्ली सरकार का सहयोग नहीं: इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाये जा रहे ईस्टर्न पेरिफेरियल रोड और एनसीआरटीसी के रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए भी अपना हिस्से की धनराशी देने में असफल रही है. यह दिखाता है कि दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर जनहित की परियोजनाओं को लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है.

मुख्यमंत्री आतिशी से मांग: विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा में उपस्थित दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मांग की कि वह जल्द ही दिल्ली सरकार का हिस्सा जारी करें, ताकि दिल्ली की दो करोड़ की जनता के लिए बन रही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके. हालांकि, आतिशी ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.