ये इश्क़ नहीं आसां...शादी के नाम पर झारखंड की युवती को मिला धोखा, अस्पताल में अबॉर्शन के दौरान मौत - Nuh Death of Jharkhand Woman - NUH DEATH OF JHARKHAND WOMAN
Nuh Death of Jharkhand Woman during Abortion in Private Hospital : नूंह में अपनी पहचान छुपाकर एक शख्स ने झारखंड की क्रिश्चियन युवती को शादी का झांसा दिया और संबंध बनाए. जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन करवाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान युवती की मौत हो गई. पूरा मामला खुलने पर पुलिस ने गुरुग्राम की निजी कंपनी में काम करने वाले मैकेनिक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवती का अबॉर्शन करवाने वाले डॉक्टर और उसके सहयोगी की पुलिस तलाश कर रही है.
नूंह :हरियाणा के नूंह में झारखंड की एक युवती के साथ अपनी पहचान छुपाकर शादी के नाम पर धोखा देने का मामला सामने आया है. युवक ने शादी के नाम पर युवती से संबंध बनाए और फिर गर्भपात करवाने के लिए नूंह के प्राइवेट अस्पताल लेकर आ गया. यहां युवती की गर्भपात के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.
आरोपी ने पहचान छुपाकर दोस्ती की
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नूंह के कंसाली गांव का रहने वाला 30 साल का रऊफ गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में मैकेनिक के तौर पर काम करता है. उसी कंपनी में झारखंड की एक क्रिश्चियन युवती भी काम करती थी. वर्क प्लेस पर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इस दौरान रऊफ ने अपने शादीशुदा होने की बात को युवती से छुपाया और उसने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो वो उसे लेकर नूंह आ गया और नूंह के एक निजी अस्पताल में उसने युवती का अबॉर्शन करवाने की कोशिश की. गर्भपात के दौरान युवती की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डेड बॉडी को अपने साथ मेडिकल कॉलेज नल्हड़ ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
नूंह सिटी थाना एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज नल्हड़ से एक डेड बॉडी की ख़बर मिली थी. युवती की शिनाख्त के बाद उसके भाई ने आरोपी रऊफ के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रऊफ को अरेस्ट कर लिया है. वहीं युवती का गर्भपात करवाने वाले डॉक्टर और उसके सहयोगी की पुलिस तलाश कर रही है.