ETV Bharat / state

हरियाणा में मिलावट के खिलाफ बड़ा एक्शन, रेड के दौरान 500 लीटर वनस्पति ऑयल, 20 लीटर देसी घी मिला - ADULTERATED DESI GHEE FACTORY

जींद के खेड़ी तलौडा गांव में मिलावटी देसी घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

Adulterated desi ghee Factory
जींद में मिलावटी देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 10:08 PM IST

जींद: सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गांव खेड़ी तलौडा में छापेमारी कर मिलावटी देसी घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री को मकान में किराये पर लेकर चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में 500 लीटर वनस्पति ऑयल, 20 लीटर गाय का घी और देसी घी विभिन्न ब्रांडों में पैक पाया गया. टीम ने तैयार घी के सैंपल भरे है. उन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है. आगामी कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया : दरअसल, सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौडा के एक मकान में मिलावटी देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है. वहां वनस्पति ऑयल में एसेंस डाल कर देसी घी तैयार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. डीएसपी पवन कुमार ने खुद कमान संभाली. टीम में सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल, चरण सिंह, नरेश कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगश को स्टाफ के साथ शामिल किया. इसके बाद संयुक्त टीम ने मकान पर छापा मारा. वहां 500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया. 20 लीटर देसी घी पैकिंग में पाया गया. घी तैयार करने से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी उन्हें दिखाने में नाकाम रहा. इस पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वनस्पति ऑयल, पैकिंग बंद घी के तीन सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिया गया है.

Adulterated desi ghee Factory
500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया (ETV Bharat)

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग करेगा अगली कार्रवाई : सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में मिलावटी घी तैयार करने की सूचना पर रेड मारी गई थी. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने वहां से घी के तीन सैंपल भरे हैं, जिन्हें लैबोरेट्री भेजा गया है. आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

Adulterated desi ghee Factory
जींद में मिलावटी देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, वेपन्स देख फटी रह गई पुलिस की आंखें

जींद: सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गांव खेड़ी तलौडा में छापेमारी कर मिलावटी देसी घी तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री को मकान में किराये पर लेकर चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में 500 लीटर वनस्पति ऑयल, 20 लीटर गाय का घी और देसी घी विभिन्न ब्रांडों में पैक पाया गया. टीम ने तैयार घी के सैंपल भरे है. उन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है. आगामी कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया : दरअसल, सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौडा के एक मकान में मिलावटी देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है. वहां वनस्पति ऑयल में एसेंस डाल कर देसी घी तैयार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. डीएसपी पवन कुमार ने खुद कमान संभाली. टीम में सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल, चरण सिंह, नरेश कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगश को स्टाफ के साथ शामिल किया. इसके बाद संयुक्त टीम ने मकान पर छापा मारा. वहां 500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया. 20 लीटर देसी घी पैकिंग में पाया गया. घी तैयार करने से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी उन्हें दिखाने में नाकाम रहा. इस पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वनस्पति ऑयल, पैकिंग बंद घी के तीन सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिया गया है.

Adulterated desi ghee Factory
500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया (ETV Bharat)

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग करेगा अगली कार्रवाई : सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में मिलावटी घी तैयार करने की सूचना पर रेड मारी गई थी. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने वहां से घी के तीन सैंपल भरे हैं, जिन्हें लैबोरेट्री भेजा गया है. आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

Adulterated desi ghee Factory
जींद में मिलावटी देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, वेपन्स देख फटी रह गई पुलिस की आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.