ETV Bharat / state

केजरीवाल पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री का निशाना, बोले- काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है - MAHIPAL DHANDA TARGETS KEJRIWAL

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है.

MAHIPAL DHANDA IN REWARI
शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

रेवाड़ी: शहर की जाट धर्मशाला में आज जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करने पहुंचे. यहां पहुंचने पर जाट समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली भी मौजूद रहीं.

निजी स्कूल संचालकों को दी चेतावनी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नियम सभी पर लागू होते हैं. इसलिए शीतकालीन अवकाश में स्कूल खोला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, किसान नेता डल्लेवाल की नाजुक तबियत पर उन्होंने कहा कि ये हरियाणा का मामला नहीं है. पंजाब किसानों को सभी सुविधाएं क्यों नहीं देता.

"पहले की सरकारों ने किसानों के लिए क्या किया" : उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया तो पूरा भी किया लेकिन उससे पूर्व की सरकारों ने किसानों के लिये क्या किया, सभी जानते हैं. आज प्रदेश सरकार 24 फसलों को न केवल एमएसपी पर खरीद रही है, बल्कि उसकी गारंटी भी दे रही है.

शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)

केजरीवाल पर साधा निशाना : उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार है तो कौन सी तोप चला दी. आप पार्टी दिल्ली में लगातार झूठ बोल रही है. काठ ही हांडी तो एक ही बार चढ़ती है. भाजपा दिल्ली में 50 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. वहीं, लोहारू छात्रा सुसाइड मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में सीएम के सामने सुसाइड की कोशिश, लोगों ने रोका, सैनी ने मिलने के लिए बुलाया

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल पर राजनीतिक घमासान, सीएम और सुरजेवाला की तेज जुबानी जंग के बीच बडौली भी मैदान में उतरे

रेवाड़ी: शहर की जाट धर्मशाला में आज जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करने पहुंचे. यहां पहुंचने पर जाट समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली भी मौजूद रहीं.

निजी स्कूल संचालकों को दी चेतावनी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नियम सभी पर लागू होते हैं. इसलिए शीतकालीन अवकाश में स्कूल खोला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, किसान नेता डल्लेवाल की नाजुक तबियत पर उन्होंने कहा कि ये हरियाणा का मामला नहीं है. पंजाब किसानों को सभी सुविधाएं क्यों नहीं देता.

"पहले की सरकारों ने किसानों के लिए क्या किया" : उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया तो पूरा भी किया लेकिन उससे पूर्व की सरकारों ने किसानों के लिये क्या किया, सभी जानते हैं. आज प्रदेश सरकार 24 फसलों को न केवल एमएसपी पर खरीद रही है, बल्कि उसकी गारंटी भी दे रही है.

शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)

केजरीवाल पर साधा निशाना : उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार है तो कौन सी तोप चला दी. आप पार्टी दिल्ली में लगातार झूठ बोल रही है. काठ ही हांडी तो एक ही बार चढ़ती है. भाजपा दिल्ली में 50 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. वहीं, लोहारू छात्रा सुसाइड मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में सीएम के सामने सुसाइड की कोशिश, लोगों ने रोका, सैनी ने मिलने के लिए बुलाया

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल पर राजनीतिक घमासान, सीएम और सुरजेवाला की तेज जुबानी जंग के बीच बडौली भी मैदान में उतरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.