दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनटीए ने जारी किया सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम, जानिए कैसे देखें रिजल्ट - CSIR UGC NET EXAM 2024

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र https://csirnet.nta.ac.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से CSIR UGC NET (सीएसआईआर यूजीसी नेट) परीक्षा जून परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. एनटीए ने परीक्षा परिणाम के साथ ही वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (सीएसआईआर) नेट परीक्षा 2024 के कट-ऑफ और जेआरएफ के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

जुलाई में हुआ था परीक्षा का आयोजन

बता दें, सीएसआइआर परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को हुआ था. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पात्रता परीक्षा है. कुल 1,963 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की श्रेणी-1 के लिए परीक्षा पास की है और ये सभी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा परिणाम को लेकर जल्द खत्म होगा इंतजार, इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट

बता दें कि यूजीसी नेट और सीएसआइआर यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में है ये अंतर है कि आर्ट्स, कॉमर्स और सोशल साइंस से आने वाले कैंडिडेट्स यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होते हैं. यह परीक्षा 40 से ज्यादा विषयों के लिए होती है. जबकि, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा साइंस (बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिकल साइंस, अर्थ एटमॉस्फेरिक ओसियन, प्लेनटरी साइंस) और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स के लिए होती है. इसका आयोजन सिर्फ पांच विषय के लिए होता है.

यूजीसी नेट अभ्यर्थियों को भी रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी अभी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. यूजीसी नेट की पुनः परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से तीन सितंबर तक किया गया था. इससे पहले परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था, जिसको पेपर लीक की शिकायत के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details