नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य बड़े नेता जांच के दायरे में आ गए हैं. इसी बीच, शनिवार को आप के तीन पार्षदों ने पार्टी को छोड़कर भाजपा का ज्वाइन कर लिया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. यह निकाय चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इन पार्षदों ने छोड़ा साथ: आम आदमी पार्टी के टिकट पर नगर निगम का चुनाव जीतने वाली वार्ड 145 की पार्षद अनीता बसोया, वार्ड 183 पार्षद निखिल चपराना और वार्ड 152 पार्षद धर्मवीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इसी तरह, आप के पूर्व नई दिल्ली जिला अध्यक्ष संदीप बसोया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इससे पहले 13 फरवरी को बवाना से आप के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने पाला बदल लिया और वो भाजपा के पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए थे. रामचंद्र दिल्ली चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
#WATCH | MCD Councillors Anita Basoya, Sandeep Basoya, Nikhil Chaprana, Dharmavir and others join BJP in the presence of Delhi's BJP President Virendraa Sachdeva, in Delhi. pic.twitter.com/7ZfAXtcXqM
— ANI (@ANI) February 15, 2025
दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा; ''हमें खुशी हो रही है कि आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में लगातार पार्षदों का कुनबा बढ़ रहा है. जिस प्रकार से आप ने दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचार किया. इसी प्रकार से नगर निगम में भी पार्टी ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. आप के भ्रष्टाचार से तंग आकर पार्षद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. हम पार्टी में शामिल हुए सभी पार्षदों का स्वागत करते हैं. बीजेपी के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम में विकास होगा. दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार है और नगर निगम में भी तेजी के साथ विकास कार्य होंगे.
Prominent Personalities are joining BJP. @Virend_Sachdeva https://t.co/JoOUObyAXx
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 15, 2025
दिल्ली नगर निगम में AAP को बड़ा झटका: आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी लगातार झटका दे रही है. ऐसे में अप्रैल में होने वाले महापौर चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली बीजेपी इस बार महापौर भी अपना बनाने का दावा ठोक सकती है. वहीं, आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए पार्षदों को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा के मौजूदगी में शामिल कराया गया.
ये भी पढ़ें:
- AAP पार्षद अपहरण केस: भाजपा का पलटवार- रामचंद्र कितने भोले हैं, कुछ लोग आए थे लेकिन लोगों का नाम नहीं पता..
- AAP पार्षद के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे रामचंद्र, बोले- मुझे CBI और ED की धमकी दी गई...
- 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र
- दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद रामचंद्र प्रसाद फिर से BJP में शामिल