रायपुर/कांकेर/महासमुंद/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का सियासी शोर हाई हो चुका है. मंगलवार को तीनों सीट पर दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी की तरफ से संतोष पांडेय ने पर्चा दाखिल किया. महासमुंद से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नामांकन किया. जबकि कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है.राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
तीनों सीटों पर टक्कर जोरदार: राजनांदगांव कलेक्टरेट में नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे. यह सीट अभी बीजेपी के पास है. यहां से बीजेपी के संतोष पांडेय सांसद हैं. संतोष पांडेय लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांकेर लोकसभा सीट पर भोजराज नाग ने पर्चा दाखिल किया है. कांकेर से कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है. सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. महासमुंद से बीजेपी की पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि इस सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नॉमिनेशन भरा.