ETV Bharat / state

कवर्धा में स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN KABIRDHAM

कबीरधाम जिले के प्रताबपुर गांव में स्कूटी और बाइक की टक्कर में 2 लड़कों की मौत और दो बुरी तरह घायल हो गए हैं.

Road Accident in kabirdham
कबीरधाम सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 10:36 PM IST

कबीरधाम : कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गाय. बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर होने पर बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्कूटी सवार एक महिला को भी मामूली चोट आई है.

बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत : जानकारी के मुताबिक, कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत प्रताबपुर गांव की यह घटना है. कन्हैया गुड़ फैक्ट्री के 3 कर्मचारी शुक्रवार को छुट्टी के दिन घरेलू समान लेने ग्राम मोहगांव गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान प्रताबपुर के पास सामने से आ रही स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार तीनों युवक टकरा गए.

दो युवकों की मौत, दो घायल : इस हादसे में दो युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, स्कूटी सवार महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन हादसे के बाद महिला सदमे में है.

प्रताबपुर के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है. एक युवक घायल है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा गया है. वहीं, घायल को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. स्कूटी सवार महिला हेलमेट लगाई हुई थी, जिसकी वजह से महिला बच गई. मामले की जांच की जा रही है : रघुवंश पाटिल, प्रभारी, पांडातराई थाना

घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल : एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा भेजा है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्चुरी भेज दिया है.

मृतक युवकों की पहचान शहनवाज खान निवासी उत्तर प्रदेश और सलीम खान निवासी उत्तराखंड है. जो कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत प्रताबपुर गांव के कन्हैया गुड़ फैक्ट्री में काम करते थे.

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों में भर्ती, आरक्षण रोस्टर जारी
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भर्ती, जानिए डिटेल्स

कबीरधाम : कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गाय. बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर होने पर बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्कूटी सवार एक महिला को भी मामूली चोट आई है.

बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत : जानकारी के मुताबिक, कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत प्रताबपुर गांव की यह घटना है. कन्हैया गुड़ फैक्ट्री के 3 कर्मचारी शुक्रवार को छुट्टी के दिन घरेलू समान लेने ग्राम मोहगांव गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान प्रताबपुर के पास सामने से आ रही स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार तीनों युवक टकरा गए.

दो युवकों की मौत, दो घायल : इस हादसे में दो युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, स्कूटी सवार महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन हादसे के बाद महिला सदमे में है.

प्रताबपुर के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है. एक युवक घायल है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा गया है. वहीं, घायल को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. स्कूटी सवार महिला हेलमेट लगाई हुई थी, जिसकी वजह से महिला बच गई. मामले की जांच की जा रही है : रघुवंश पाटिल, प्रभारी, पांडातराई थाना

घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल : एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा भेजा है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्चुरी भेज दिया है.

मृतक युवकों की पहचान शहनवाज खान निवासी उत्तर प्रदेश और सलीम खान निवासी उत्तराखंड है. जो कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत प्रताबपुर गांव के कन्हैया गुड़ फैक्ट्री में काम करते थे.

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों में भर्ती, आरक्षण रोस्टर जारी
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भर्ती, जानिए डिटेल्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.