भुवनेश्वर: ओडिशा में इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की आशंका के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बुधवार को राज्य सरकार ने मानव में बर्ड फ्लू के दो मामलों की पुष्टि होने की जानकारी दी थी. लेकिन गुरुवार को सरकार ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि राज्य में इंसानों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. दोनों लोगों के सैंपल टेस्ट H5N1 के लिए निगेटिव आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में राज्य में मानव बर्ड फ्लू का एक भी मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट H5N1 के लिए निगेटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि बर्ड फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पुरी जिले के मनालपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में इलाज करा रहे एक मरीज को बुखार था और उसके रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो निगेटिव आया.