बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर, बोले- 'हम तो आज ही चाहते थे कि शपथ ग्रहण आपका हो जाए' - Nitish Kumar touched Narendra Modi feet - NITISH KUMAR TOUCHED NARENDRA MODI FEET

Nitish Kumar touched Narendra Modi feet:दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद नरेंद्र मोदी के पैर छुए. हालांकि नरेंद्र मोदी ने नीतीश का हाथ पकड़ लिया और गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाते नजर आए.

नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर
नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 7, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 1:43 PM IST

नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर (ETV Bharat)

दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि जेडीयू का पूरा समर्थन बीजेपी के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि जेडीयू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर: इस दौरान अपने संबोधन के बाद नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छुए. हालांकि कि नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और गर्मजोशी से नीतीश से दोस्ती का हाथ मिलाया. इस दौरान दोनों के चेहरे में मुस्कुराहट और एनडीए की सरकार बनने की खुशी नजर आई. लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी के पैर छुए इसको लेकर विपक्ष एक बार फिर से हमलावर है.

'पूरे देश की उन्होंने (नरेंद्र मोदी ) ने सेवा की. पूरी उम्मीद है कि अगल बार जो बचा है वो काम पूरा कर देंगे. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. इस बार इधर-उधर कुछ जीत गया है लेकिन अगली बार सब हारेगा.'-नीतीश कुमार, बिहार, मुख्यमंत्री

विपक्ष पर नीतीश का तगड़ा हमला: नीतीश कुमार ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये लोग (विपक्ष) बिना मतलब का बात बोलता है. काम कुछ भी नहीं किया. देश की उनलोगों ने कोई सेवा नहीं किया है. नीतीश ने बीजेपी को कम सीटें आने पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो देश की सेवा की है अगली बार विपक्ष के आने का कोई गुंजाइश नहीं रहेगा. सब खत्म हो जाएगा.

क्या विशेष राज्य के दर्जे की नीतीश की मांग: साथ ही नीतीश ने इशारों इशारों में स्पेशल स्टेटस पर बोलते हुए कहा कि बिहार और देश का सब काम तो हो ही जाएगा. जो कुछ बचा हुआ है उसको भी कर देंगे. नीतीश ने नरेंद्र मोदी से कहा कि जो आप चाहिएगा हम करेंगे. जितने लोग साथ आए हैं,यह बहुत अच्छा है. हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ ग्रहण हो जाए लेकिन आप रविवार को कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार से देश को इस बार बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-'रेलवे भी चाहिए, पथ परिवहन भी', जानिए क्या है नीतीश का मंत्रिमंडल में प्लान, विशेष दर्जे से लेकर कास्ट सेंसस तक - Nitish Kumar

Last Updated : Jun 7, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details