दिल्ली:मंगलवार को 543 लोकसभा सीटों के परिणाम जारी हो गए हैं. इस बार एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट आयी है. 51 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 32 सीटों कम पड़ रही हैं. ऐसे में अन्य पार्टियों का समर्थन उसके लिए बहुत ही जरूरी है. इस बार बीजेपी, नीतीश कुमारको नजरअंदाज नहीं कर सकती है. लेकिन नीतीश कुमार के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.
क्या एनडीए को समर्थन देंगे नीतीश?: दरअसल बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 सीटों में 12 पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही बीजेपी और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने नीतीश कुमार की तारीफ शुरू कर दी है. एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. जब उनसे यहां सवाल किया गया कि एनडीए की सरकार बनेगी? तो उनके जवाब ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. नीतीश ने कहा सरकार तो बनेगी ही. लेकिन मुख्यमंत्री ने एनडीए का नाम नहीं लिया.
शरद पवार से बातचीत पर क्या बोले संजय झा:पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या आपलोगों का समर्थन एनडीए के साथ है तो संजय झा ने कहा कि ये सवाल क्यों कर रहे हैं? एनडीए की मीटिंग में जा रहे हैं. बिहार की जनता ने बहुत बड़ा मेंडेट एनडीए को दिया है. दो तिहाई बहुमत एनडीए को मिला है. शरद पवार से बातचीत के सवाल पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा., ये सब मीडिया में चलता रहता है.
"आज मुख्यमंत्री जी आए हैं. हमलोग आज होने वाली एनडीए की बैठक में भाग लेंगे."- संजय झा, जेडीयू सांसद