दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बिहार में एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने के बाद नीतीश की ये पहली पीएम मोदी से मुलाकात थी. पीएम से मिलने के बाद नीतीश कुमार खासे उत्साहित नजर आए.
बोले नीतीश- 'अब हम इधर ही रहेंगे': मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री जी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष से हो गई है. सब लोगों से बातचीत हो गई है. जब हमलोगों के साथ में आने को लेकर बात हो रही थी तो बिहार से ही बात हुई थी. आज सबसे मिलना हो गया, बहुत अच्छा है.
"हम इतना बता देना चाहते हैं कि हम लोग जो पहले भी साथ में थे, 1995 से हम साथ में थे. बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे. अब इधर-उधर नहीं होंगे."'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीट बंटवारे को लेकर नीतीश का जवाब:लोकसभा चुनाव को लेकर क्या सीट बंटवारे पर कोई बात हुई है, इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सीट को लेकर चर्चा करने का कोई तुक नहीं है.
कई मायनों में खास है मुलाकात: पांच महीने बाद नीतीश कुमार और पीएम मोदी की ये मुलाकात काफी खास है. सूत्रों के अनुसार आधे घंटे तक दोनों के बीच चली बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. एनडीए गठबंधन में शामिल कई नेता जदयू की परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं, फिर चाहे वो जीतन राम मांझी हों या चिराग पासवान. माना जा रहा है कि सीएम ने पीएम से इन तमाम मद्दों पर चर्चा की होगी.