राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NEET UG Result Analysis: बड़े राज्यों में सफलता के प्रतिशत में राजस्थान अव्वल, कोटा से सिलेक्शन है कारण - NEET UG RESULT 2024 - NEET UG RESULT 2024

नीट यूजी का परिणाम में इस बार राजस्थान बड़े राज्यों में अव्वल रहा है. यहां से अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. प्रदेश में नीट का एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,74,893 थी. इनमें से 1,21,240 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

नीट यूजी में राजस्थान अव्वल
नीट यूजी में राजस्थान अव्वल (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 4:28 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का परिणाम 4 जून को जारी कर दिया गया है. इसके परिणाम का आकलन करने पर सामने आता है कि इस बार राजस्थान बड़े राज्यों में अव्वल रहा है. यहां से सफलता का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. इसका कारण भी कोटा कोचिंग है, क्योंकि यहां पर देश भर के स्टूडेंट पढ़ने आते हैं. ये छात्र राजस्थान में ही परीक्षा केंद्र का चुनाव करते हैं और यहीं से ही एग्जाम भी देते हैं, इसीलिए राजस्थान से एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा रहती है और उनका सफलता का प्रतिशत भी सर्वाधिक होता है.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2024 में राजस्थान से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,74,893 थी. इनमें से 1,21,240 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, यानी कि हर तीसरे से ज्यादा स्टूडेंट ने यहां से क्वालीफाई किया है. राजस्थान के बाद आंध्र प्रदेश से भी 64,931 कैंडिडेट ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी, इनमें से 68 फ़ीसदी, यानी 43,858 सफल हुए हैं.

NEET UG Result Analysis (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- Nta ने पेपर लीक और धांधलियों के आरोप पर फिर जारी किया स्पष्टीकरण, कहा- इस साल हुई औसत अंकों में 45 की बढ़ोतरी - Nta On Neet Ug

केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और चंडीगढ़ अव्वल :सफलता के मामले में अगर देखा जाए, तो चंडीगढ़ और दिल्ली प्रतिशत के मामले में अव्वल रहे हैं, लेकिन यहां से रजिस्ट्रेशन काफी कम संख्या में थे. चंडीगढ़ का सफलता प्रतिशत 73 रहा है. यहां से 3,485 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2,541 सफल रहे हैं, जबकि दिल्ली से 66,133 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी और 71 फीसदी यानी 46,794 सफल रहे हैं, जबकि भारत के बाहर परीक्षा देने वाले 7,898 में से 5,638 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं. यह 71 फ़ीसदी है.

मध्य प्रदेश रहा सबसे फिसड्डी :देश में सबसे कम सफलता का प्रतिशत मध्य प्रदेश स्टेट का है. यहां पर परीक्षा देने वाले 1,31,525 अभ्यर्थियों में महज 60,073 कैंडिडेट ही क्वालीफाई कर पाए हैं. यहां पर सफलता का प्रतिशत 45.67 है, जबकि इसके बाद बड़े राज्यों में असम का नंबर आता है, जहां पर 44,193 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी. इनमें से 47.71 फ़ीसदी यानी 21,085 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं.

सबसे ज्यादा क्वालीफाई कैंडिडेट :देश में सबसे ज्यादा क्वालीफाई स्टूडेंट उत्तर प्रदेश से हैं. वहां पर एग्जाम 3,35,004 कैंडिडेट ने दिया और इसमें 49 फीसदी कैंडिडेट नीट क्वालीफाई कर गए हैं. यहां पर 1,65,047 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सफल अभ्यर्थी महाराष्ट्र से हैं, लेकिन वहां पर रजिस्ट्रेशन भी सबसे ज्यादा थे. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट 2,75,457 थे. इनमें से 51.79 फीसदी यानी 1,42,665 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details